नई दिल्ली। भारत सरकार ने बड़ा कदम उठाते हुए भारतीय कुश्ती संघ की मान्यता रद्द कर दी है. सरकार ने महासंघ के नए अध्यक्ष के चुनाव के दो दिन बाद यह कदम उठाया है.

खेल मंत्रालय ने अपने आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा कि संघ ने राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं की घोषणा जल्दबाजी में की, इसके साथ उचित प्रक्रिया का पालन नहीं किया गया. मंत्रालय ने नव निर्वाचित अध्यक्ष संजय सिंह के साथ पूरी नई कार्यकारिणी को भी निलंबित कर दिया है. इसके साथ संजय सिंह के द्वारा लिए गए तमाम फैसले के अमल पर रोक लगा दी है.

बता दें कि कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण सिंह के पद छोड़ने के बाद हुए चुनाव में उनके करीबी संजय सिंह के चुनाव में जीतने पर विवाद की स्थिति पैदा हो गई थी. पहलवान साक्षी मलिक ने प्रेस कांफ्रेंस में खेल छोड़ने की घोषणा कर चुकी हैं, वहीं पहलवान बजरंग पुनिया ने अपना पद्मश्री लौट दिया है.