रायपुर. डायरी और कैलेंडर सरकारी विभागों के अलावा निगम और मंडलों के लिए अपनी उपलब्धि दूर तलत पहुंचाने का सबसे आसान और असरदार तरीका होता है. लेकिन इस बार ऐसा नहीं हो पाएगा. वजह राज्य सरकार ने निगम और मंडलों के डायरी और कैलेंडर के प्रकाशन पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी है.

सामान्य प्रशासन विभाग की सचिव रीता शांडिल्य ने तमाम विभागों को पत्र जारी कर वर्ष 2019 के लिए राजस्व विभाग के अतिरिक्त विभिन्न विभागों, मंडलों और निगमों के अलग-अलग डायरी और कैलेंडर छापने पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाए जाने का आदेश दिया है. मुख्यमंत्री के फिजूलखर्ची पर रोक लगाने के संबंध में दिए गए निर्देश का उल्लेख करते हुए उन्होंने राजस्व विभाग के डायरी और कैलेंडर का उपयोग करने की बात कही है.