Government Doctor left a towel in the woman stomach: बिहार (Bihar) के जहानाबाद (Jehanabad) से सरकारी अस्पताल के डॉक्टर और अस्पताल कर्मियों की बड़ी लापरवाही का मामला सामने आई है। यहां डॉक्टरों ने महिला की डिलीवरी के बाद उसके पेट में तौलिया छोड़ दिया (left a towel in the woman stomach after delivery) और टांका भी लगा दिया। टांका लगाने के बाद डॉक्टरों ने महिला और नवजात को अस्पताल से छु्ट्टी भी दे दी। महिला, जब घर पहुंची तो उसे पेट में असहनीय दर्द होने लगा। इसके बाद महिला ने प्राइवेट अस्पताल में दिखाया। इसके बाद डॉक्टरों ने जो कहा उसके पैरों तले की जमीन खिसक गई। नाराज लोगों ने अस्पताल पहुंचकर जमकर हंगामा किया।

सर तन से जुदा: पुणे में दुकानदार की बेरहमी से हत्या, चापड़ से गर्दन काट डाली- Pune Murder Video

दरअसल जहानाबाद के सदर अस्पताल में 25 जून को गौरापुर की खुशबू की डिलीवरी हुई थी। टांका लगाने के बाद डॉक्टरों ने महिला और नवजात को अस्पताल से छु्ट्टी भी दे दी। जब खुशबू बच्चे के संग अपने घर पहुंची तो उसके पेट में तेज दर्ज होने लगा।

9 कांवड़ियों की मौत: 11 हजार वोल्ट के तार से सटा DJ सिस्टम, 15 सेकंड तक तार से चिपके रहे कांवड़िये, देखें हादसे की दिल दहला देने वाली तस्वीरें- Hajipur Kanwar Yatra

24 घंटे बाद भी महिला का पेट दर्द ठीक नहीं हुआ तो परिजनों ने अल्ट्रासाउंड कराया। जब परिजन महिला की अल्ट्रासाउंड रिपोर्ट लेकर प्राइवेट क्लिनिक के डॉक्टर के पहुंचे तो उन्होंने जो बताया वह जानकर परिजन भी हैरान रह गए। डॉक्टर ने रिपोर्ट देखकर बताया कि पेट के अंदर कुछ है। डिलीवरी के बाद करीब 10 दिनों के बाद रविवार को प्राइवेट क्लिनिक में खुशबू के पेट का फिर से ऑपरेशन किया। इस दौरान खुशबू के पेट से एक तौलिया निकला।

‘अ’-संभव: युवक ने अपने मलद्वार से जिंदा ईल मछली को अंदर डाल लिया, फिर जो हुआ उसे देखकर आपकी रूह कांप जाएगी- Alive fish out of stomach

मामले पर पर्दा डालने में जुटा अमला

इसके बाद परिजनों ने इस तौलिया को सदर अस्पताल के डॉक्टरों को दिखाया और जमकर बवाल काटा। वहीं सदर अस्पताल में कार्यरत डॉक्टर अशोक कुमार ने बताया कि अगर इस तरह की बात है तो हम फिर से उस मरीज का ऑपरेशन करने के लिए तैयार है।

Bangladesh Violence: बांग्लादेश में हिंदू मंदिरों और घरों में तोड़फोड़, 100 लोगों की हत्या, पीएम हसीना बोलीं- ये छात्र नहीं, आतंकवादी हैं

अब सवाल यह उठता है कि एक बार नहीं दो बार महिला के पेट का ऑपरेशन कराया गया अब तीसरे बार की चर्चा डॉक्टर साहब क्यों कर रहे हैं यह बात तो समझ से परे हैं। डॉक्टर साहब की यह बात किसी को समझ में नहीं आ रही है। वो सिर्फ सच पर पर्दा डालने की कोशिश में लगे हैं।

Kangana Ranaut: फिर सुर्खियों में कंगना रनौत, राहुल गांधी की शेयर कर दी ऐसी तस्वीर कि मचा हंगामा, सोशल मीडिया पर उड़ा गर्दा

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H