बहराइच. उत्तर प्रदेश पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा को लेकर बड़ा बवाल होने के बाद योगी सरकार ने यह परीक्षा रद्द करवा दी है. साथ ही 6 महीने के भीतर फिर से कराने के निर्देश दिए हैं. इसको लेकर सपा प्रमुख और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भाजपा पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि सरकार की नियति में ही नहीं है कि देश के युवाओं को नौकरी मिले.
अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा इस चुनाव के बाद लोगों से अपना वोट डालने का हक भी छीनने की साजिश में हैं. देश का किसान आंदोलित है. सरकार उनकी बात सुनने के बजाए किसानों पर आंसू गैस, गोली व लाठी चलवाई जा रही है. मंहगाई से सरकार का नियंत्रण समाप्त हो चुका है. देश के नौजवानों को अपने भविष्य के लिए लड़ना पड़ रहा है. ये बातें शनिवार को जिले की पूर्व सांसद रूआब सईदा को श्रद्धांजलि देने पंहुचे प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने पुलिस लाइन पर मीडिया से बात करते हुए कही.
इसे भी पढ़ें – Big News : उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा रद्द, 6 महीने के भीतर दोबारा होगी परीक्षा
अखिलेश ने कहा कि आज देश का किसान अपने हक और अधिकारी को लेकर सड़कों पर बैठा आंदोलन कर रहा है. सरकार किसानों की बात सुनने के बजाए उनके ऊपर गोली, आंसू गैस व लाठी चलवा रही है. समाजवादी पार्टी हमेशा किसानों की लड़ाई लड़ती आ रही है. आगे भी लड़ती रहेगी. मंहगाई के सवाल पर अखिलेश ने कहा कि 2014 से 2024 तक देश में पेट्रोल के दूर की बात है नमक के दाम भी आसमान छूने लगे हैं. मंहगाई ने गरीब और मध्यम वर्ग के लोगों के मुंह से निवाला छीन लिया है.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक