हेमंत शर्मा, रायपुर। कलम रख मशाल उठा आंदोलन के तहत आज प्रदेशभऱ के शासकीय कर्मचारी राजधानी रायपुर में धरना प्रदर्शन और रैली करेंगे। कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के बैनर तले हो रहे आंदोलन में रैली के बाद मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपने का कार्यक्रम है।

वेतनमान, नियमितीकरण, वेतन विसंगति दूर करने, महंगाई भत्ता लागू करने, पदोन्नति, अनुकंपा नियुक्ति सहित 14 सूत्रीय मांग को लेकर फेडरेशन प्रदेश में चरणबद्ध आंदोलन कर रहा है। इसके पहले 1 दिसंबर को प्रदेश के सभी जिलों के कलेक्ट्रेट में कर्मचारी मशाल लेकर प्रदर्शन किये थे। जिसके बाद द्वितीय चरण में 11 दिसंबर को जिला मुख्यालयों में धरना प्रदर्शन कर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया था।

आज तीसरे चरण में प्रदेश के सभी जिलों से कर्मचारी राजधानी रायपुर में इकट्ठा हो रहे हैं। धरना प्रदर्शन के बाद रैली निकालकर मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा जाएगा। प्रदर्शन में शामिल लोगों का कहना है कि वे आंदोलन के तहत सरकार को घोषणापत्र में कर्मचारियों के लिए किये गए वादों को याद दिलाया जाएगा।

.