आगरा में जिला आपदा कमेटी का आगरा कालेज विधि संकाय में शिक्षक, लेखपाल सहित विभिन्न विभागों के 3500 कर्मचारियों को आठ दिवसीय प्रशिक्षण चल रहा है. जहां बृहस्पतिवार को खाने के पैकेट प्लास्टिक पैकिंग में खराब निकले. दुर्गंध आने पर प्रशिक्षण के लिए आईं शिक्षक महिलाओं को खाना के पैकेट कूड़े दान में फेंकने पड़े.

यह भी पढ़ें: इलाहाबाद HC का आदेश: एक अप्रैल 2005 के पहले चयनित लेखपालों को मिले OPS का लाभ

उन्होंने खाना नहीं खाया. इस संबध में प्रशिक्षण के प्रभारी एडीएम वित्त एवं राजस्व यशवर्धन श्रीवास्तव का कहना है कि कुछ पैकेट में खाना खराब होने की शिकायत मिली है. गरम खाना प्लास्टिक की थाली में पैक होने से खराब हुआ है. बाकी पैकेट में खाना ठीक है. सभी लोग खाना खा रहें हैं. यहां आठ नवंबर तक कर्मचारियों को आपदा के समय जनहांनि व दुर्घटना से बचाव का प्रशिक्षण दिया जा रहा है.