रवि गोयल,जांजगीर चाँपा। प्रदेश में इन दिनों जुए का कारोबार धड़ल्ले से चल रहा है. ताजा मामला जांजगीर से निकलकर सामने आया है. जहां छग प्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी भवन में बैठकर जुआ खेलते 7 जुआरियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इनके पास से पुलिस ने 19 हजार एक सौ रुपए नगद बरामद किया है.
बताया जा रहा है कि पकड़े गए जुआड़ियों में कुछ शासकीय कर्मचारी भी है, जो लॉकडाउन का उल्लंघन कर जुआ खेल रहे थे. कोतवाली पुलिस ने पकड़े गए जुआड़ियों के खिलाफ धारा 151 और जुआ एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है.