सत्यपाल राजपूत, रायपुर. राजधानी के सरकारी कर्मचारियों में भी कोरोना वायरस का भय बना हुआ है. कर्मचारियों ने सरकार से छुट्टी की मांग की है. राज्य कर्मचारी संघ ने कहा कि विधानसभा, स्कूल, आंगनबाड़ी, जिम, सार्वजनिक जगहों पर ताला लटकाया गया लेकिन हम से काम लिया जा रहा है. कर्मचारी ही जनहित के लिए समाज के विकास के लिए दिन रात काम करते हैं. आज सरकार तरक़्क़ी करती हैं तो उसके पीछे कर्मचारी का ही हाथ होता है, हमारे बारे में कोई नहीं सोच रहा.
मंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा कि ज़रूरत पढ़ने पर छुट्टी दी जाएगी, लेकिन अभी जो अधिकारी बीमार महसूस कर रहे हैं. वो कार्यालय न आए, फ़िलहाल ऑफिसों में ताला लगाना संभव नहीं है. कार्यालयों में ताला लग गया तो आगे का कामकाज कैसे होगा?
साथ ही मंत्री ने कहा कि सैनिक जानता है कि बॉर्डर पर उसे कभी भी गोली लग सकती है लेकिन वहां भी ड्यूटी करता है, तब हम आम जनता चैन की नींद सो पाते हैं. ठीक ऐसा ही हमारे प्रदेश के कर्मचारी है, राज्य के मोर्चे पर है और संक्रमण की लड़ाई में भी इनकी योगदान महत्वपूर्ण है. सिंहदेव ने कहा कि आवश्यकतानुसार इस मुद्दे पर आगे फ़ैसला लिया जाएगा.