सुप्रिया पांडेय, रायपुर। प्रदेश के शासकीय कर्मचारी अधिकारी संघ राज्य सरकार के खिलाफ बड़े प्रदर्शन की तैयारी में है. संघ का कहना है कि इस बार दीपावली में उन्हें कोई सौगात नहीं मिली है और न उनकी मांगे पूरी हुई, इसलिए लंबित मांगों को लेकर बड़े आंदोलन की रूपरेखा बनाई है. तीन चरणों में आंदोलन करने का फैसला किया है. जिलों में वादा निभाओ रैली के माध्यम से राज्य सरकार को वादा याद दिलाएंगे. इस आंदोलन के तहत पूरे प्रदेश के कर्मचारी अधिकारी प्रदर्शन करेंगे.

कर्मचारी नेता विजय झा ने बताया कि छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के आह्वान पर 3 चरण में आंदोलन करने का निर्णय लिया गया है. 1 दिसंबर को रैली किया गया. कलेक्टरों के माध्यम से जिलों में और मंत्रालय में सफल रैली का आयोजन किया गया. मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन भी सौंपा गया था. उसके बाद भी सरकार ने मांगे पूरी नहीं की. अब 11 दिसंबर तक सभी मुख्यालयों में रैली निकाली जाएगी.  दोपहर 12 से 2 बजे तक धरना दिया जाएगा. उसके बाद वादा निभाओं रैली निकाली जाएगी.  इसके बाद भी मांगे पूरी नहीं होती तो 19 दिसंबर को महारैली निकाली जाएगी  और 14 सूत्रीय मांगों को सरकार के समक्ष रखा जाएगा.