अजयारविंद नामदेव,शहडोल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज शहडोल जिले के दौरे पर रहेंगे. इस दौरान मुख्यमंत्री रोजगार दिवस के अवसर पर स्व रोजगार योजना के अन्तर्गत लाभान्वित हितग्राहियों को ऋण स्वीकृत और वितरण कार्यक्रम में शामिल होंगे. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शहडोल सीवरेज योजनान्तर्गत नगरपालिका क्षेत्र शहडोल में मल जल निस्तारण कार्य के लिए लगभग 172.62 करोड़ रुपए की लागत की सीवरेज परियोजना, मुख्यमंत्री शहरी नल जल योजना के अन्तर्गत नगर परिषद बुढ़ार में लगभग 15.30 करोड रूपये की लागत से बनने वाली नल जल योजना की आधारशिला रखेंगे.

गौरव को बचाने 9 घंटे से रेस्क्यू ऑपरेशन जारी: 4 साल का मासूम 40 फीट गहरे बोरवेल में गिरा, 30 फीट तक पूरी हुई खुदाई, गृहमंत्री ने ट्वीट कर कही ये बात

मुख्यमंत्री शिवराज लगभग 307 करोड़ रूपये लागत से निर्मित बिरसा मुण्डा शासकीय मेडिकल कॉलेज शहडोल का लोकार्पण करेंगे. इसी प्रकार मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान लगभग 27.46 करोड़ रूपये की लागत से निर्मित शासकीय अभियांत्रिकी महाविद्यालय शहडोल का, लगभग 30.22 करोड़ रूपये की लागत से निर्मित कन्या शिक्षा परिषद् बिरौड़ी भवन का, लगभग 29.65 करोड रूपये लागत से निर्मित कन्या शिक्षा परिषद कटकोना भवन का, लगभग 0.99 करोड़ रूपये लागत से निर्मित़ सर्किट हाउस के अतिरिक्त कक्ष का लोकार्पण और अन्य कार्याें का भूमिपूजन एवं लोकार्पण करेंगे.

MP में नगरीय निकाय जनप्रतिनिधि नहीं अधिकारी चलाएंगे: पहली बार प्रदेश के सभी 412 निकायों में प्रशासकों की नियुक्ति

इसके अलावा मुख्यमंत्री शिवराज नवउद्यमी सहित अनेक योजनाओं के हितग्राहियों को स्वीकृति-पत्र बांटेंगे. राज्य स्तरीय कार्यक्रम शहडोल में किया जा रहा है. मुख्यमंत्री शिवराज हितग्राहियों से वर्चुअल संवाद भी करेंगे. 12 जनवरी से रोजगार दिवस मना रही है. सरकार का दावा 12 जनवरी से अब तक ढाई हजार युवाओं को तीन हजार करोड़ के करीब का लोन मिल चुका है.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus