शब्बीर अहमद,भोपाल। मिशन 2023 के तहत मध्यप्रदेश की बीजेपी सरकार दलित वोटरों को साधने में जुट गई है। एमपी में संत रविदास की जयंती पर 5 फरवरी से विकास यात्रा शुरू होगी।

सीएम हाउस में आज एमपी के मंत्रियों की बैठक हुई। बैठक में सीएम शिवराज ने कहा कि जो काम पूरे हुए उनका लोकार्पण और, जो शुरू करने हैं उनका शिलान्यास होगा। सभी मंत्रीगणों के पास हर विधानसभ की सूची होगी। जो जनसेवा के हितग्राही हैं उन्हें हितलाभ देना प्रारंभ होगा। यात्रा में हितग्राही सम्मेलन भी होंगे। गांव या ग्राम पंचायत के हितग्राही के सम्मेलन आयोजित होंगे। शिवराज ने कहा कि ज्यादा से ज्यादा विकास यात्रा में इलाके कवर करें। विकास यात्रा के पहले एक बार दो दिन के दौरे मंत्रीगण जरूर करें। विकास यात्रा हमारे काम को जनता के बीच ले जाने का काम है। विकास यात्रा और दौरे प्रभावी हों, ये हमारी प्राथमिकता है।

ये भी पढ़ें- ऑपरेशन ‘पुड़िया’: राजधानी भोपाल में खुलेआम बिक रहा नशा, लेकिन पुलिस को खबर नहीं, देखिए VIDEO

सीएम ने शिवराज बैठक में कहा कि कलेक्टर तैयारी कर लें। बोले विकास यात्रा 5 फरवरी से अधिकतम 25 फरवरी तक होगी। यात्रा के लिए कलेक्टर, कमिश्नर, प्रभारी मंत्रियों से ढंग से समन्वय बना लें। मुझे विश्वास है कि सभी मंत्रीगण प्रभावी ढंग से जनता के बीच जाएंगे और उत्साह का वातावरण बनेगा। प्रभारी मंत्री के परामर्श और मंत्रीगण के समन्वय के साथ जिला प्रशासन विकास यात्रा की रूप रेखा तैयार करे। संत रविदास जयंत्री पर विकास यात्रा का शुभारंभ और बड़े कार्यक्रम होंगे। बैठक में जिले के अधिकारी भी जुड़े जिन्हें यात्रा को लेकर दिशा निर्देश दिए गए। कहा कि यात्रा में हितग्राहियों से चर्चा और संवाद किया जाएगा। मंत्री ब्लॉक स्तर तक प्रवास करेंगे। समीक्षा बैठक सभी समाजों के साथ होगी, जिसमें रूट भी तय किए जाएंगे। यात्रा के समापन पर साधारण सदस्यों का सम्मेलन होगा।

Read More: विवेकानंद व्याख्यान माला: केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान बोले- भारतीय संस्कृति में सत्ता का त्याग करने वालों की हमेशा हुई जय जयकार

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus