राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्य प्रदेश के कोरोना संक्रमित वकीलों को सरकार आर्थिक मदद मुहैया कराने जा रही है। इसके लिए मध्य प्रदेश अधिवक्ता चिकित्सीय (कोरोना से गंभीर रूप से संक्रमित) सहायता योजना का नोटिफिकेशन जारी किया गया है।

इसे भी पढ़ें : ‘जाको राखे साइयां, मार सके न कोय’! बदमाशों ने युवक पर किया 3 राउंड फायरिंग, मां लक्ष्मी ने बचाई जान

इस योजना के तहत काेरोना संक्रमित अधिवक्ताओं को अधिकतम 25 हजार रुपए आर्थिक सहायता दी जाएगी। इसके लिए सरकार ने एकमुश्त 25 करोड़ रुपए राज्य अधिवक्ता कल्याण स्कीम के खाते में ट्रांसफर किए हैं। इसमें से 5 करोड़ रुपए गंभीर रूप से संक्रमित वकीलों के इलाज में खर्च किए जाएंगे।

इसे भी पढ़ें ः शव मिलने के बाद नर्मदा नदी में अब बड़ी संख्या में मरी मिली मछलियां, हड़कंप मचने के बाद जांच के लिए सैंपल भेजा गया भोपाल