रायपुर। राज्य सरकार ने न्यूज पोर्टलों को विज्ञापन देने के संबंध में 8 सदस्यीय समिति का गठन किया है, जो यह तय करेंगे कि न्यूज वेबसाइट और वेब पोर्टल को किस आधार पर विज्ञापन दिया जाए. विज्ञापन संबंधी नियमावली 2019 की कडिका 31 के अंतर्गत यह फैसला लिया गया है. समिति के सदस्य विज्ञापन में संशोधन, विचार विमर्स और परिवर्तन संबंधी सुझाव सरकार को देंगे. इसके लिए एक महीने का समय समिति को दिया गया है.

सरकार विज्ञापन देने के नियमों को और कड़ा कर सकती है, क्योंकि प्रदेश में वेबपोर्टलों की संख्या दिनों दिन बढ़ती जा रही है. बता दें कि इससे पहले सरकार ने हिट पाने वाले भी वेबसाइटों को विज्ञापन देने की बात कही थी.

देखिए कौन-कौन है समिति के सदस्य