रायपुर। साल 2019 के जाते-जाते और 2020 के आगमन पर सरकार ने शिक्षाकर्मियों को बड़ी सौगात दी है. सरकार ने नगरीय निकाय शिक्षाकर्मियों का स्कूल शिक्षा विभाग में संविलयन का आदेश जारी किया है.

शिक्षा विभाग द्वारा सभी जिला कलेक्टर, जिला पंचायत के सीईओ, जिला शिक्षा अधिकारी, आयुक्त नगर निगम, मुख्य नगर पालिका/नगर पंचायत अधिकारियों को आदेश जारी किया है. जिसमें कहा गया है कि 1 जनवरी 2020 को 8 साल या उससे अधिक की सेवा पूर्ण कर चुके पंचायत या नगरीय निकाय शिक्षकों का निश्चित समय सीमा में चरणबद्ध तरीके से प्रस्ताव भेजने के लिए कहा गया है. शिक्षा विभाग द्वारा इसके लिए समय-सारणी भी जारी किया है-

 

उधर इस मामले में शालेय शिक्षाकर्मी संघ के प्रदेशाध्यक्ष वीरेंद्र दुबे ने सरकार के इस फैसले का स्वागत किया है. उन्होंने कहा कि सरकार का ये फैसला स्वागत योग्य है. इस के लिए हम सरकार को धन्यवाद देते हैं. साथ ही उन्होंने यह भी कहा की प्रदेश में जन घोषण पत्र के आधार पर सभी का संविलियन होना चाहिए. जिसको लेकर के हमने शिक्षा सचिव को कुछ दिनों पहले ही ज्ञापन भी दिया है. उम्मीद है सरकार इस पर जल्द ही पहल करेगी.