नई दिल्ली। कोरोना काल में फिल्म और टीवी सीरियल निर्माण के लिए निर्माताओं को केंद्र सरकार ने हरी झंडी दे दी गई है, लेकिन वायरस के संक्रमण को देखते हुए निर्माण के दौरान निर्माताओं को सेट में प्रवेश करते ही थर्मल स्क्रीनिंग, फेस मास्क का इस्तेमाल और लोगों के बीच में कम से कम छह फीट की दूरी की अनिवार्यता की गई है. 

केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने फिल्म और टीवी सीरियल निर्माण के लिए गाइड लाइन जारी करते हुए बताया कि स्टैंर्ड ऑपरेटिंग प्रोस्यूजर (SOP) तय किए जाने के पीछे मकसद है कि मनोरंजन उद्योग में कॉस्ट और क्रू के लिए काम करने का सुरक्षित माहौल बने. इन प्रोस्यूजर का निर्माण स्वास्थ्य एवं गृह मंत्रालय से सलाह लेने के बाद किया गया हैइन गाइडलाइन के अलावा सरकार ने आरोग्य सेतु एप के इस्तेमाल की सलाह दी है, जिससे कोरोना संक्रमितों के बारे में जानकारी रहे.

केंद्र सरकार के इस कदम का फिल्म फेडरेशन ऑफ इंडिया ने स्वागत किया है. फेडरेशन के अध्यक्ष हसन फिरदौसुल ने कहा कि हम केंद्र सरकार के कदम का स्वागत करते हैं. और एक निर्माता के तौर पर व्यक्ति रूप से भी. मैं बहुत खुश हूं. हम सभी लोगों को SOP के बारे में बताएंगे, इससे इण्डस्ट्री को धीरे से काम शुरू करने में मदद मिलेगी.