रामेश्वर मरकाम,  धमतरी। पीसीसी अध्यक्ष भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ में आत्महत्या करने वाले किसानों को सरकार से 1 करोड़ रुपए मुआवजा दिए जाने की मांग की है। भूपेश मंगलवार को प्रदेश कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल के साथ धमतरी जिले के बगदेही गांव पहुचे। जहां उन्होंने  मृतक किसान चन्द्रहास साहू के परिजनों से मुलाकात की ।  कांग्रेस के आला नेताओ ने परिजनों से किसान द्वारा लिए गए कर्ज की जानकारी ली और किसान के मौत पर सहानुभूति प्रकट किया साथ ही मृतक के परिजनों को हरसम्भव मदद का भरोसा दिलाया है।

कांग्रेस नेताओ ने परिजनों की पूरी बात सुनने के बाद पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने सहित किसानों के हक में सरकार से लड़ाई की बात कही । कांग्रेस नेताओ ने कहा कि किसानो की आत्महत्या से पूरा प्रदेश स्तब्ध है और दुःख में कांग्रेस सभी किसानों के साथ है । गौरतलब है कि बगदेही के किसान चंद्रहास साहू ने कर्ज के चलते सोमवार को फाँसी पर लटक कर जान दे दी थी ।

मृतक के परिवार से मिलने पहुचे पीसीसी अध्यक्ष भूपेश बघेल ने  किसान चंद्रहास की मौत के लिए जिम्मेदार राज्य सरकार को ठहराया है और सरकार पर किसान विरोधी नीति अपनाने का आरोप लगाया है जिसके चलते प्रदेश के किसान आत्महत्या करने के लिये मजबूर हो रहे है । उन्होंने मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार की तरह ही पीड़ित किसानों के परिजनों को 1-1 करोड़ रुपए सरकार से मुआवजा दिए जाने की मांग की है।

 

उन्होंने कहा कि पिछले 10 दिनों में 8 किसानो ने आत्महत्या किया है ये सभी घटना हृदय विदारक है सरकार को सोचने की आवश्यकता है कि आखिर किसान क्यों आत्महत्या कर रहे है?  प्रदेश में वायदे के मुताबिक न ही किसानो को बोनस मिल रहा है और न ही समर्थन मूल्य पर धान खरीदा जा रहा है जबकि किसानो के आय का मुख्य स्त्रोत फसल ही है किसानो के प्रति सरकार का रवैया बेरुखा है । भूपेश बघेल के साथ पूर्व केंद्रीय मंत्री चरणदास महंत, पूर्व नेता प्रतिपक्ष रविंद्र चौबे, पूर्व पीसीसी प्रमुख धनेद्र साहू और सत्यनारायण शर्मा, पूर्व मंत्री अमितेष शुक्ल , मोहम्मद अकबर और शिव डहरिया के साथ विकास उपाध्याय मौजूद थे।