रायपुर। कोरोना के बढ़ते संक्रमण के मद्देनजर प्रदेश सरकार ने ऐहतियातन स्कूल-कॉलेजों, जिम, स्वीमिंग पूल, मल्टीप्लेक्स और सिनेमाघरों को तत्काल प्रभाव से बंद करा दिया है. इसके साथ ही सरकार ने एक एडवायजरी जारी कर मंत्री, विधायकों को भी सार्वजनिक कार्यक्रमों में शामिल नहीं होने के लिए कहा था. लेकिन सरकार द्वारा जारी की गई एडवायजरी को राज्यपाल को छोड़ खुद मंत्री, विधायक भी नहीं मान रहे हैं.

ताजा मामला जांजगीर-चांपा जिले के बलौदा विकासखंड के ग्राम लछनपुर केराझरीया का है. यहां रविवार को आयोजित बाबा गुरू घासीदास सत्संग संत समागम समारोह में विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत शामिल हुए.

इससे पहले शनिवार को दुर्ग जिले के धमधा में आयोजित एक कार्यक्रम में कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे भी शामिल हुए थे. यहां मंत्री चौबे ने हितग्राहियों को बकरी ईकाई, पशुचारा, पशु औषधि आदि का भी वितरण किया.

यही नहीं मुख्यमंत्री भी 13 मार्च को बालोद जिले के गुरुर विकासखंड के ग्राम डढ़ारी में छत्तीसगढ़ हरदिहा साहू समाज द्वारा आयोजित प्रदेश स्तरीय सामूहिक आदर्श विवाह समारोह में शामिल हुए थे. उन्होंने समारोह में 57 नवविवाहित दम्पत्तियों को सुखी वैवाहिक जीवन के लिए आर्शीवाद दिया था.

इसके पहले भी लगातार मंत्री विधायक सार्वजनिक कार्यक्रमों में शामिल होते रहे हैं. वहीं राज्यपाल अनुसूईया उइके सरकार के द्वारा जारी की गई एडवायजरी के बात तमाम कार्यक्रमों को रद्द कर दिया है. वे अब किसी भी कार्यक्रम में शिरकत नहीं कर रही हैं.

वहीं शनिवार को साइंस कॉलेज स्थित पंडित दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में लक्ष्मी महिला नागरिक सहकारी बैंक मर्यादित द्वारा रजत जयंती पर स्त्री शक्ति सम्मान समारोह का आयोजन किया गया था. इस कार्यक्रम में बॉलीवुड अभिनेत्री महिमा चौधरी के साथ ही पूर्व सीएम डॉ रमन सिंह, पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल, आरडीए के पूर्व अध्यक्ष और बीजेपी प्रवक्ता संजय श्रीवास्तव भी मौजूद थे.