राज्य में गुटखा (Gutka) और पान मसाले की बिक्री, भंडारण और सेवन पर बैन लगा दिया गया है. झारखंड सरकार (Jharkhand Government) ने पान, मसाला खाने और बेचने वालो पर कार्रवाई करने आदेश जारी किया है. स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी (Dr. Irfan Ansari) ने इस ऐतिहासिक फैसले की घोषणा करते हुए कहा कि मैं युवाओं को मरते नहीं देख सकता हूं. उन्होंने कहा कि झारखंड (Jharkhand) के सपने को साकार करने के लिए यह कठोर कदम उठाया गया है. यह प्रतिबंध केवल एक नियम नहीं, बल्कि झारखंड के युवाओं को नशे की जकड़ से बचाने के लिए क्रांतिकारी पहल है.
झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार ने राज्य में गुटखा और पान मसाले की बिक्री, भंडारण और सेवन पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने का फैसला लिया है. झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी इसकी घोषणा की है. उन्होंने इस फैसले पर स्पष्ट किया कि गुटखा बेचने, भंडारण करने या सेवन करने पर कड़ी कानूनी कार्रवाई होगी.
डाॅ अंसारी ने बताया कि गुटखा माफिया और अवैध कारोबारियों पर विशेष नजर रखी जाएगी. किसी भी दुकान, गोदाम या व्यक्ति के पास गुटखा मिलने पर न केवल सख्त कानूनी कार्रवाई होगी बल्कि गोदाम भी सील किए जाएंगे. स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन को सख्त निर्देश दिए गए हैं कि इस आदेश का कठोरता से पालन किया जाए.
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा, ” झारखंड के लोगों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. पान मसाले और गुटखा के कारण कैंसर जैसी घातक बीमारी तेजी से बढ़ रही है. धीरे-धीरे हमारे युवा साथी मौत की ओर बढ़ रहे हैं, और मैं अपनी आंखों के सामने उन्हें मरते नहीं देख सकता. उन्होंने कहा कि मैं एक डॉक्टर होने के नाते समझता हूं कि यह जहर किस हद तक शरीर को बर्बाद कर सकता है. राज्य की जनता ने मुझे जब स्वास्थ्य मंत्री बनाया है, तो मेरा पहला कर्तव्य उनके जीवन की रक्षा करना है.”
डॉ. अंसारी ने कहा, “मुझसे लगातार माताएं और बहनें गुहार लगा रही थीं कि उनके बच्चे और भाई नशे की गिरफ्त में फंसकर अपना जीवन नष्ट कर रहे हैं. मैंने उनकी पीड़ा को समझा और यह ठोस निर्णय लिया. यह सिर्फ एक प्रतिबंध नहीं, बल्कि उन परिवारों के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि है, जिन्होंने अपने बच्चों को कैंसर की वजह से खो दिया.”
मुंबई में 3500 परिवार होंगे बेघर! 65 इमारतों पर एक साथ चलेगा बुलडोजर, बम्बई हाईकोर्ट ने दी इजाजत
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि यह फैसला पूरे राज्य के लिए एक नजीर बनेगा. डॉ अंसारी ने अधिकारियों और आम जनता से अपील की कि इस फैसले को एक चुनौती की तरह लें और झारखंड को गुटखा मुक्त बनाने में सहयोग करें. उन्होंने कहा, “हम एक ऐसा ट्रेंड सेट करना चाहते हैं, जिसे अन्य राज्य भी फॉलो करें और पूरे देश में यह मुहिम चले.”
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक