चंडीगढ़. डिब्रूगढ़ जेल में बंद खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल सिंह और उसके 10 साथियों पर सरकार ने नए तरीके से एनएसए लगाया है. अब अमृतपाल सिंह सहित उसके साथियों ने एडवाइजरी बोर्ड और केंद्र सरकार को रिप्रेजेंटेशन दी है.
यह जानकारी अमृतपाल सिंह के 7 साथियों की याचिका पर सुनवाई के दौरान उनके वकील ने दी हाईकोर्ट दी. हाईकोर्ट ने इसके बाद एडवाइजरी बोर्ड और केंद्र सरकार को 6 हफ्तों के भीतर निर्णय लेने का आदेश देते हुए मामले की सुनवाई स्थगित कर दी.
पिछली सुनवाई के दौरान जब अमृतपाल सहित उसके सभी 10 साथियों की तरफ से कोर्ट को बताया गया कि पिछले साल 18 मार्च को इन सभी के खिलाफ एनएसए लगाया था. एनएसए के आदेश एक साल तक ही लागू हो सकते हैं. अब यह आदेश खत्म हो चुके हैं. इस पर पंजाब सरकार की तरफ से पेश हुए एडिशनल एडवोकेट जनरल ने हाईकोर्ट को बताया कि इन सभी के खिलाफ नए सिरे से एनएसए लगाया गया है.
अमृतपाल सिंह के साथी पपलप्रित सिंह, भगवंत गुरमीत सिंह बाजेके, बुक्कनवाला, कुलवंत सिंह रायोके, सरबजीत कलसी, गुरिंदर औजला और बसंत सिंह ने अपने खिलाफ लगाए एनएसए को चुनौती दी है. याचिका दाखिल करते हुए सभी ने बताया कि पंजाब में अमृतपाल सिंह को गिरफ्तार करने के लिए पंजाब सरकार ने मुहिम चलाई थी. इस मुहिम के तहत अमृतपाल के साथियों पर शिकंजा कसा गया था. इसी कड़ी में याचिकाकर्त्ताओं को भी शिकार बनाया गया.
- Maha Kumbh 2025 : पीएम मोदी ने संगम में लगाई डुबकी, मां गंगा का लिया आशीर्वाद, नेत्र कुंभ कार्यक्रम में होंगे शामिल
- Gemini: लॉकस्क्रीन पर भी उपलब्ध हुआ जेमिनी एक्सटेंशन, जानिए कैसे करें इस्तेमाल…
- कंगना रनौत की बढ़ी मुश्किलें, गैर जमानती वारंट की मांग को लेकर फिर कोर्ट पहुंचे जावेद अख्तर, जानें पूरा मामला
- Kantara: Chapter 1 में मेकर्स ने झोंकी अपनी ताकत, फिल्म में दिखेंगे 500 से अधिक ट्रेंड फाईटर …
- निकाय चुनाव में जीत के लिए भाजपा आश्वस्त, एक्स पर पोस्टर जारी कर लिखा – नगरीय निकाय में खिलेगा कमल, अटल संकल्प पत्र के साथ होगा सबका विकास…