चंडीगढ़. डिब्रूगढ़ जेल में बंद खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल सिंह और उसके 10 साथियों पर सरकार ने नए तरीके से एनएसए लगाया है. अब अमृतपाल सिंह सहित उसके साथियों ने एडवाइजरी बोर्ड और केंद्र सरकार को रिप्रेजेंटेशन दी है.
यह जानकारी अमृतपाल सिंह के 7 साथियों की याचिका पर सुनवाई के दौरान उनके वकील ने दी हाईकोर्ट दी. हाईकोर्ट ने इसके बाद एडवाइजरी बोर्ड और केंद्र सरकार को 6 हफ्तों के भीतर निर्णय लेने का आदेश देते हुए मामले की सुनवाई स्थगित कर दी.
पिछली सुनवाई के दौरान जब अमृतपाल सहित उसके सभी 10 साथियों की तरफ से कोर्ट को बताया गया कि पिछले साल 18 मार्च को इन सभी के खिलाफ एनएसए लगाया था. एनएसए के आदेश एक साल तक ही लागू हो सकते हैं. अब यह आदेश खत्म हो चुके हैं. इस पर पंजाब सरकार की तरफ से पेश हुए एडिशनल एडवोकेट जनरल ने हाईकोर्ट को बताया कि इन सभी के खिलाफ नए सिरे से एनएसए लगाया गया है.
अमृतपाल सिंह के साथी पपलप्रित सिंह, भगवंत गुरमीत सिंह बाजेके, बुक्कनवाला, कुलवंत सिंह रायोके, सरबजीत कलसी, गुरिंदर औजला और बसंत सिंह ने अपने खिलाफ लगाए एनएसए को चुनौती दी है. याचिका दाखिल करते हुए सभी ने बताया कि पंजाब में अमृतपाल सिंह को गिरफ्तार करने के लिए पंजाब सरकार ने मुहिम चलाई थी. इस मुहिम के तहत अमृतपाल के साथियों पर शिकंजा कसा गया था. इसी कड़ी में याचिकाकर्त्ताओं को भी शिकार बनाया गया.
- Teeth Health Tips: ठंड के मौसम में दांतों को भी होती है एक्स्ट्रा केयर की जरूरत, क्योंकि ज़्यादा ठंड में बढ़ सकती है दाँतो की ये समस्याएं…
- शिवजी के बगल में नेता प्रतिपक्ष के पिता की प्रतिमा, भाजपा नेताओं ने किया विरोध, महंत पर लगाया भगवान शंकर का अपमान करने का आरोप
- ‘वक्फ बोर्ड के नाम पर संपत्ति की लूट, धर्मनिरपेक्ष देश में यह कैसी छूट?’ महाकुंभ में जमकर हो रहा Waqf Board का विरोध, सड़कों पर लगे बैनर-पोस्टर
- बिहार के शेखपुरा में बदमाशों ने दिनदहाड़े शिक्षक को गोलियों से भून डाला, पत्नी ने गांव के ब्राह्मणों पर लगाया आरोप
- पीएम श्री एयर एंबुलेंस सेवाः आयुष्मान कार्डधारी मरीज के लिए बनी वरदान, छतरपुर जिले के पांचवें मरीज को मिला योजना का लाभ, आधी रात पहुंचाया भोपाल