भोपाल। मध्यप्रदेश के श्योपुर स्थित कूनो नेशनल पार्क में लगातार हो रही चीतों की मौत के बाद सरकार एक्शन में आ गई है. वाइल्डलाइफ के पीसीसीएफ जयबीर सिंह पर गाज गिर गई है. उन्हें पीसीसीएफ के पद से हटा दिया गया है. उनकी जगह पर असीम श्रीवास्तव को नया प्रधान मुख्य वन संरक्षक वन्य प्राणी (पीसीसीएफ) बनाया गया है. राज्य सरकार ने आदेश जारी किया है.

चीता प्रोजेक्ट पर गहराया संकट! आज फिर कूनो में चीता ‘सूरज’ की मौत, बीते 4 महीने में 8 चीतों की गई जान

दरअसल कूनो नेशनल पार्क में चीतों की मौत का सिलसिला लगातार जारी है. बीते शुक्रवार को नर चीता सूरज ने दम तोड़ दिया था. इससे पहले मंगलवार को चीते तेजस की मौत हुई थी. बीते 4 महीने में 8 चीतों की जान जा चुकी है. जिससे चीता प्रोजेक्ट पर संकट नजर आ रहा है. प्रोजेक्ट पर भी सवाल उठने लगे हैं. विशेषज्ञों का दल कूनो पहुंचकर पूरे मामले की जांच में जुट गया है.

चीता तेजस की मौत से जुड़ी बड़ी खबरः शरीर के आंतरिक अंग सामान्य रूप से नहीं कर रहे थे काम, पीएम में खुलासा

बताया जा रहा है कि बीते दिनों चीता तेजस और सूरज के बीच लड़ाई हुई थी. एक दूसरे पर हुए हमले से दोनों चीते घायल हो गए थे. सूरज को अंदरूनी चोट लगी थी, जिससे वो भी गंभीर रूप से जख्मी हो गया था. आज सर्चिंग के दौरान चीता सूरज का शव मिला है. जिससे कूनो नेशनल पार्क में हड़कंप मच गया है.

इससे पहले चीता “तेजस” की मौत हुई थी. जिसमें बताया गया था कि उसके शरीर के आंतरिक अंग सामान्य रूप से काम नहीं कर रहे थे. चीता का फेफड़ा, दिल, तिल्ली और गुर्दे सामान्य नहीं पाए गए. शव परीक्षण के दौरान तेजस का वजन 43 किलोग्राम पाया गया जो सामान्य नर चीता के औसत वजन से कम था.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus