रायपुर। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष विक्रम उसेंडी ने तेन्दूपत्ता तोड़ने के काम को भी कांग्रेस सरकार द्वारा आउटसोर्स किए जाने पर गम्भीर आपत्ति की है। उसेंडी ने कहा कि लगभग 150 मज़दूरों को तेंदू पत्ता ठेकेदार एवं उनके सहयोगियों द्वारा लॉकडाउन के नियमो का उल्लंघन करते हुए तेलंगाना से बीजापुर बुलाया गया है। उसेंडी ने बताया कि जिला प्रशासन एवं वनअधिकारियों ने तेलंगाना के श्रमिकों की आगवानी कर उन्हें होटलों में ठहराया। मामले का ख़ुलासा होने के बाद उन्हें होटलों से ले जा कर अन्यत्र रखा गया। फिर उन लोगों को सुबह तेंदूपत्ता तोड़ाई करने गाँव मे ले जाकर छोड़ दिया गया है।
उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन, वन अधिकारी एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं की मिलीभगत ठेकेदारों से है। इनलोगों की शह पर प्रशासन ने लॉकडाउन के नियमों को ताक में रखकर बीजापुर जिले में संक्रमण के ख़तरे को बढ़ाया है। इस तरह अपना हित साधने अंचल के आदिवासियों के जीवन को संकट में डालने का कृत्य घोर निंदनीय है। इससे कोरोना महामारी के फैलाव की आशंका से इनकार नही किया जा सकता है।
प्रदेश भाजपाध्यक्ष उसेंडी ने कहा कि तेलांगाना और महाराष्ट्र राज्यों में कोरोना का अत्यधिक प्रकोप है। ऐसी स्थिति में उनका बीजापुर, भोपालपट्टनम ,मदेढ़ में प्रवेश करना चिन्ताजनक है। साथ ही यह स्थानीय आदिवासियों का रोज़गार छीनने की भी साज़िश है। उन्होंने ऐसी हरकतों को तत्काल प्रभाव से रोके जाने की चेतावनी दी है।