रायपुर। सरकार ने प्रदेश के 9 सरकारी अस्पतालों को प्राइवेट हाथों में सौंपने का फैसला लिया है. इस पर जेसीसी प्रमुख अजीत जोगी ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि इससे निकृष्ट कुछ नहीं हो सकता है. सरकार हर मोर्चे पर विफल रही है, ना तो प्रदेश की जनता को स्वास्थय सुविधाएं मिल पाई हैं ना ही कोई और सुविधा. उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता को शराब में डुबाकर बर्बाद कर रही है, जोर-शोर से शराब बेच रही है, लेकिन लोगों स्वास्थय की कोई चिंता ही नहीं है. अगर सरकारी अस्पतालों को भी निजी हाथों में सौंप  दिया जाएगा, तो गरीबों को देखने वाला कोई नहीं होगा.
अजीत जोगी आज कालीमाता मंदिर के दर्शन के लिए पहुंचे थे, जहां सरकारी अस्पतालों को निजी हाथों में देने के सरकार के फैसले पर उन्होंने जमकर निशाना साधा.