लखनऊ. यूपी की योगी सरकार खेती को बढ़ावा देने के लिए किसानों के लिए नई स्कीम लाई है. इस स्कीम के तहत योगी सरकार किसानों को 4 से 50 लाख तक का अनुदान देगी. योगी सरकार की इस स्कीम का लाभ उठाने के लिए किसान ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इसकी आखिरी तारीख 14 दिसंबर है.

इस योजना का लाभ उठाकर किसान बीज उत्पादन, प्रसंस्करण, पैकिंग, मोबाइल आउटलेट और स्टोर की स्थापना कर सकते हैं. कृषि यंत्र वितरण के लिए लाभार्थी चयन में पहले आओ-पहले पाओ व्यवस्था खत्म कर दी गई है. अब ऑनलाइन आवेदन लिए जा रहे हैं और ई-लॉटरी के माध्यम से लाभार्थी का चयन होगा. 10 हजार से अधिक अनुदान वाले कृषि यंत्रों के आवेदन के लिए बुकिंग प्रक्रिया चल रही है.

इसे भी पढ़ें – मंत्री सुरेश खन्ना के काफिले की गाड़ी का हुआ एक्सीडेंट, रॉन्ग साइड से आ रही तेज रफ्तार कार ने मारी टक्कर

कृषि यंत्रीकरण की योजनाओं- एनएफएसएम, एसएमएएम, एनएमएओ (ओएस-टीबीओ) में कृषि यंत्र/कृषि रक्षा उपकरण,  कस्टम हायरिंग सेंटर, हाईटेक हब फॉर कस्टम हायरिंग, थ्रेसिंग फ्लोर व स्माल गोदाम पर अनुदान प्राप्त करने के लिए आवेदन व बुकिंग 30 नवंबर से चल रही है. इच्छुक लाभार्थी/कृषक 14 दिसंबर तक आवेदन कर सकेंगे. 30 नवंबर से 14 दिसंबर तक मिले आवेदन में से जिलाधिकारी की अध्यक्षता में गठित जिला स्तरीय कार्यकारी समिति के सामने विभागीय पोर्टल पर ई-लॉटरी आयोजित होगी. इसमें ब्लॉकवार लक्ष्यों के लाभार्थी का चयन किया जाएगा. 

इसे भी पढ़ें – खेत जा रहा था किसान, सांड ने किया हमला, हुई मौत

लाभार्थी/कृषक विभागीय दर्शन पोर्टल https://agriculture.up.gov.in/ पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. पोर्टल पर यंत्र पर अनुदान हेतु टोकन निकालें लिंक पर क्लिक कर आवेदन कर सकते हैं. ई-लॉटरी के जरिए लाभार्थियों का चयन होगा. ई-लॉटरी में चुने जाने वाले लाभार्थियों के अलावा 50 प्रतिशत तक की एक प्रतीक्षा सूची तैयार की जाएगी. लक्ष्य की पूर्ति न होने पर प्रतीक्षा सूची में से लाभार्थी का चयन किया जाएगा. ई-लॉटरी हेतु स्थल, तारीख एवं समय की जानकारी आवेदकों को संबंधित जनपदीय उप कृषि निदेशक उपलब्ध कराएंगे.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक