रायपुर. आज शाम 7 बजे छत्तीसगढ़ के युवाओं के लिए नए अवसर खुलने जा रहे हैं. आज शाम 7:00 बजे मुख्यमंत्री विष्णु देव साय नवा रायपुर को आईटी हब बनाने के लिए आईटी कंपनियों को आकर्षक दर पर फर्निश्ड बिल्ड अप स्पेस आवंटित करने जा रही है.

नवा रायपुर सेक्टर 21 आईटी कंपनियों का हब बनने जा रहा है. कम्पनियों की स्थापना के बाद यहां 10 हजार से ज्यादा युवाओं को रोजगार मिलेगा. मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और आवास व पर्यावरण मंत्री ओपी चौधरी के नवा रायपुर अटल नगर को इनोवेशन हब के रूप में विकसित किये जाने के संकल्प एवं मार्गदर्शन में नवा रायपुर अटल नगर में सर्विस सेक्टर उद्योगों को प्रोत्साहन दिए जाने के लिए अनुकूल नीति एवं परिस्थितियों का समग्र विकास किया जा रहा है. इस अनुक्रम में छत्तीसगढ़ को विकसित राज्य बनाने की संकल्पना को साकार करने के लिए आईटी कंपनियों को आकर्षक दर तथा शर्तों पर फर्निशड बिल्ट-अप स्पेस IT/ITes इकाई स्थापित किये जाने के लिए आबंटित किया जा रहा है.

प्रदेश में युवाओं के लिए रोजगार के नवीन अवसर सृजन किए जाने के लिए प्राधिकरण द्वारा राष्ट्रीय तथा अंतर्राष्ट्रीय IT/ITes कंपनियों को प्रदेश के विभिन्न तकनीकी शैक्षणिक संस्थानों से भी जोड़ा जा रहा है. तत्संबंध में प्राधिकरण द्वारा IT/ITes कंपनियों में कार्यरत युवाओं को उचित आवासीय सुविधायें उपलब्ध कराने हेतु छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मण्डल से समन्वय भी स्थापित किया गया है.

नवा रायपुर अटल नगर, सेक्टर-21 में प्राधिकरण द्वारा बहुमंजिला रिटेल काम्प्लेक्स तथा कमर्शियल काम्प्लेक्स का निर्माण किया गया है. उक्त बहुमंजिला काम्प्लेक्स में IT कंपनियों को आबंटन के लिए लगभग 2,80,000 वर्गफीट बिल्ट-अप क्षेत्रफल चिन्हांकित किया गया है. जिसमें IT संबंधित कार्यालयों के संचालन से लगभग 10,000 कुशल रोजगार अवसरों का प्रत्यक्ष/अप्रत्यक्ष रूप से सृजन होगा.

इसे भी पढ़ें – पूरी हो रही मोदी की गारंटीः पूर्व विधायक शिवरतन शर्मा का किसानों को दी खुशखबरी, कृषक उन्नत योजना के तहत दी जाने वाली है अंतर राशि

इस संबंध में प्रथम चरण में प्राधिकरण को 02 कंपनियों (Square Business Services Pvt. Ltd, Hyderabad और Radical Minds Technologies Pvt Ltd., New Delhi) से आवेदन प्राप्त हुए हैं. दोनों आवेदकों का कुल वार्षिक टर्न ओवर रू. 110 करोड़ से उपर है, जिनमें वर्तमान में लगभग 6,500 कुशल कर्मचारी IT/ITes संबंधित गतिविधियों में कार्यरत है. आवेदनकर्ताओं द्वारा कुल 90,000 वर्गफीट के बिल्ट-अप के लिए आवेदन प्राप्त हुए हैं, जिससे लगभग 2,200 कुशल रोजगार के अवसरों का सृजन होना अपेक्षित है.

इस संबंध में प्राधिकरण द्वारा पुनः आवेदन आमंत्रित किए गए हैं, जिसमें Tele Performance Pvt. Ltd, Gurugram और HRH Next Services Ltd., Hyderabad से आवेदन अपेक्षित है. उक्त कंपनियों द्वारा लगभग 1,60,000 वर्गफीट में IT/ITes इकाईयों के संचालन हेतु आवेदन किए जाने की संभावना है, जिससे लगभग 3,800 कुशल रोजगार के अवसरों का सृजन होना अपेक्षित है.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक