दिल्ली। देश में कोरोना वायरस का कहर दिन पर दिन बढ़ता ही जा रहा है। वहीं इसको लेकर अब राजनीति भी शुरु हो गई है। अब नेताओं ने सरकार पर निशाना साधना शुरू कर दिया है।

कोरोना वायरस को रोकने के लिए पिछले चालीस दिनों से देश में लॉकडाउन लागू है। इसके बावजूद भी संक्रमित मरीजों की संख्‍या में लगातार इजाफा होता जा रहा है। अब कांग्रेस के बाद समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कोरोना जैसी खतरनाक बीमारी को लेकर भाजपा पर आरोप लगाया है कि उससे जुड़े नेता और कार्यकर्ता शराब तस्‍करी कर अपनी जेबें भर रहे हैं। सरकार इसको रोकने में बुरी तरह असफल रही है।

यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के दौर में भी सत्ता से जुड़े भ्रष्ट तत्व अपनी जेबें भरने से बाज नहीं आ रहे हैं। भाजपा के कई नेता शराब तस्करी में लिप्त हैंं। अब ये सच सामने आ रहा है कि कोरोना संकट से निपटने में लापरवाही बरती जा रही है और आंकड़ों में हेरफेर कर भाजपा सरकार जनता को गुमराह करने में जुटी है।