दिल्ली। राष्ट्रीय प्रेस दिवस के दिन सोलह नवंबर को देश में कई आयोजन किए गए। इस मौके पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पत्रकारों को शुभकामनाएं दी।
अमित शाह ने पत्रकारों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि मोदी सरकार पत्रकार और मीडिया की स्वतंत्रता की रक्षा के लिए गंभीर है। शाह ने अपनी सरकार की नीतियों का भी जिक्र किया। उन्होंने कोरोना काल में पत्रकारों के योगदान को भी सराहा। इस मौके पर शाह ने ट्वीट करते हुए पत्रकारों को शुभकामनाएं दी।
अमित शाह ने लिखा, नेशनल प्रेस डे पर शुभकामनाएं। हमारी मीडिया बिरादरी अपने महान राष्ट्र की नींव को मजबूत करने की दिशा में अथक प्रयास कर रही है। मोदी सरकार प्रेस की स्वतंत्रता के लिए प्रतिबद्ध है और इसका विरोध करने वालों का पुरजोर विरोध करती है। मैं कोविड-19 के दौरान मीडिया की उल्लेखनीय भूमिका की सराहना करता हूं। शाह ने पत्रकारों की सुरक्षा की बात कहकर सरकार का एजेंडा भी साफ कर दिया।