रायपुर. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देश पर छत्तीसगढ़ शासन द्वारा अमरनाथ हादसे में फंसे छत्तीसगढ़ के तीर्थ यात्रियों की सहायता के लिए दो हेल्पालइन नंबर जारी किया गया है.

इनमें नई दिल्ली स्थित छत्तीसगढ़ सदन के रेसिडेंट कमिश्नर गणेश मिश्रा का मोबाइल नंबर +91-9997060999 और छत्तीसगढ़ सदन का हेल्पलाइन नंबर +91-1146156000 है. आपदा में फंसे तीर्थ यात्री या उनके परिजन इन नंबर में संपर्क कर सूचना दे सकते हैं.

अब तक 15 मौतें

बता दें बीते शुक्रवार शाम को दक्षिण कश्मीर में स्थित पवित्र अमरनाथ गुफा के पास बादल फटने से बाढ़ आ गई थी. अब तक मिली जानकारी के अनुसार करीब 15 लोगों की मौत हो गई है. जबकि कई लोग घायल हो गए हैं. 50-60 लोगों के लापता होने की भी आशंका जताई जा रही है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 60 लोग लापता हैं. अमरनाथ गुफा के पास और पंचतरणी में दो से तीन हजार लोगों के फंसे होने की सूचना है.

निलंबित की गई यात्रा

हादसे की वजह से अमरनाथ यात्रा निलंबित कर दी गई है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यात्रा को बहाल करने का निर्णय बचाव अभियान पूरा हो जाने के बाद ही लिया जाएगा. यात्रा फिलहाल दोनों रास्तों बालटाल और पहलगाम से बंद है. बीते तीन जून को ही अमरनाथ यात्रा शुरू हुई थी.

इसे भी पढ़ें : Amarnath Cloudburst : अमरनाथ गुफा के पास बादल फटने से तबाही, 15 की मौत, 60 अब भी लापता, अस्थायी रूप से रुकी यात्रा