Government job: नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए खुशखबरी है. सरकारी संगठनों ने कई पदों पर भर्ती के लिए सरकारी परीक्षा के नोटिफिकेशन जारी किए हैं. संघ लोक सेवा आयोग ने सिविल सेवा की प्रारंभिक परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू कर दी है. कैडिडेंट्स 21 फरवरी तक आवेदन कर सकते हैं. वहीं आयोग ने परीक्षा का नोटिफिकेशन जारी कर दी हैं. आप यूपीएसई upsc.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.

JOB Alert: राजस्थान में सरकारी नौकरी का सुनहरा मौका, होम गार्ड के 3842 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी, ऐसे करें आवेदन

युकेपीएससी ने पटवारी परीक्षा की एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं. वहीं परीक्षा 12 फरवरी से होनी है. जिन परीक्षार्थियों ने उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की पटवारी परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करवाया है. वे psc.uk.gov.in पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.

भारतीय डाक ने ग्रामीण डाक सेवकों जीडीएस के पद पर भर्ती की प्रक्रिया शुरू कर दी है. 16 फरवरी तक आवेदक आवेदन कर सकते हैं. शाखा पोस्टमास्टर, सहायक शाखा पोस्टमास्टर, डाक सेवक के पद पर कुल 40,889 पदों पर भर्ती होनी है. कैडिडेट्स indiapostgdsonline.gov.in पर जाकर आवेदन और संपूर्ण जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.

एलआईसी और एडीओ के 9,394 पदों पर भर्ती होनी है. वहीं 10 फरवरी तक आवेदन की प्रक्रिया सक्रिय रहेगी. इच्छुक आवेदक licindia.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.

भारतीय सेना ने इंडियन आर्मी शॉर्ट सर्विस कमीशन के अनुदान के लिए लॉ ग्रेजुएट्स की एसएससी जेएजी भर्ती के लिा नोटिफिकेशन जारी कर दिया है, जिसमें अविवाहित पुरूष और महिला आवेदन कर सकते है. उम्मीदवार joinindianarmy.nic.in के माध्यम से 16 फरवरी तक आवेदन कर सकते हैं.

यूपीपीआरपीबी कांस्टेबल के पद पर भर्ती के लिए यूपी पुलिस जल्द ही आवेदन मांग सकता है. 37,000 पदों पर भर्ती ली जा सकती है. आवेदक uppbpb.gov.in के जरिए आवेदन कर सकते हैं..

पंजाब अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड ने फायरमैन और ड्राइवर ऑपरेटर के पद के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है. आवेदन प्रक्रिया के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 28 फरवरी होगी. इच्छुक उम्मीदवार sssb.punjab.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.