सरकारी नौकरी की चाह रखने वाले युवाओं के पास टीचर बनने का सुनहरा अवसर है. लंबे इंतजार के बाद शिक्षकों के 4,163 पदों के लिए भर्तियों की घोषणा हुई है. इसके लिए 21 वर्ष और उससे अधिक आयु के योग्य उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं.
4 हजार से अधिक पदों पर होगी भर्तियां
UPSESSB ने 2022 में उत्तर प्रदेश के विभिन्न शिक्षण पदों के लिए रिक्तियों की घोषणा की है. TGT और PGT के लिए कुल 4,163 रिक्त पदों पर भर्तियां होनी हैं. इनमें TGT के 3,539 और PGT के 624 पद शामिल हैं. इसके लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है.
ये है अंतिम आखिरी तारीख
उम्मीदवार के पास पात्रता मानदंड में बताए गए सभी आवश्यक प्रमाण पत्र होने चाहिए और उन्हें ऑनलाइन अपलोड करना होगा. दोनों श्रेणियों के पदों के लिए रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 3 जुलाई रखी गई है. योग्य उम्मीदवार इस तिथि तक पंजीकरण कर सकते हैं. वहीं, रजिस्ट्रेशन फीस जमा करने की आखिरी तारीख 6 जुलाई रखी गई है.
आवेदन की प्रक्रिया शुरू
दोनों श्रेणियों के लिए आवेदन की प्रक्रिया 9 जून से शूरू हो चुकी है. आवेदन की प्रक्रिया ऑनलाइन रखी गई है. इच्छुक अभ्यर्थी उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट https://www.upsessb.pariksha.nic.in/ पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.
इन विषयों के भरे जाने हैं पद
TGT और PGT के अभ्यर्थियों के लिए परीक्षा तिथि जल्द घोषित की जाएगी. इसकी जानकरी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर दी जाएगी. बता दें कि TGT के कुल पदों में से 3,213 में पुरुष और 326 महिलाएं भर्ती की जाएंगी. इसके तहत अंग्रेजी, हिंदी, गणित, सामाजिक विज्ञान, संस्कृत, शारीरिक शिक्षा, विज्ञान, गृह विज्ञान, कला, वाणिज्य, गायन और संगीत, कृषि, जीव विज्ञान, उर्दू और संगीत के लिए शिक्षकों के पद भरे जाने हैं.
सैलरी डिटेल्स
TGT : रुपये 44900- 142000/- (लेवल-7)
PGT: रुपये 47600- 151100/- (लेवल-8)
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां करें क्लिक
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें