Government Job: सरकारी नौकरी का सपना देख रहे युवाओं के लिए खुशखबरी है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) ने विभिन्न पदों के लिए बंपर भर्ती निकाली है। इसके लिए अधिसूचना जारी कर दी गई है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (Central Pollution Control Board) के विभिन्न 69 पदों पर योग्य उम्मीदवारों की नियुक्ति की जाएगी। इसके लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर फटाफट आवेदन कर सकते हैं।
इच्छुक उम्मीदवार 28 अप्रैल 2025 तक या उससे पहले विभाग की आधिकारिक वेबसाइट cpcb.nic.in या सीधे आवेदन पोर्टल https://app1.iitd.ac.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
इस भर्ती में आवेदन के लिए उम्मीदवारों को निर्धारित शुल्क का भुगतान करना होगा। यदि आप 1 घंटे की परीक्षा के लिए आवेदन कर रहे हैं तो सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों को 500 रुपये देने होंगे। वहीं एससी, एसटी और सभी वर्ग की महिला उम्मीदवारों को 150 रुपये का शुल्क देना होगा।
वहीं, 2 घंटे की परीक्षा के लिए सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग के लिए 1000 रुपये और एससी, एसटी एवं सभी महिला उम्मीदवारों के लिए 250 रुपये शुल्क तय किया गया है।
इस तरह करें आवेदन
सबसे पहले उम्मीदवार https://app1.iitd.ac.in पोर्टल पर जाएं। यहां “Click Here for New Registration” पर क्लिक करें और आवश्यक जानकारी भरकर रजिस्ट्रेशन पूरा करें। इसके बाद लॉगिन करके आवेदन फॉर्म भरें, दस्तावेज अपलोड करें और निर्धारित शुल्क का भुगतान करके फॉर्म को सबमिट कर दें। आगे के लिए फॉर्म का प्रिंटआउट निकालकर सेव रख लें।
इन पदों पर होगी भर्ती
इस भर्ती के तहत कई महत्वपूर्ण पद शामिल हैं, जिनमें साइंटिस्ट बी, असिस्टेंट लॉ ऑफिसर, सीनियर टेक्निकल सुपरवाइजर, सीनियर साइंटिफिक असिस्टेंट, टेक्निकल सुपरवाइजर, असिस्टेंट, एकाउंट्स असिस्टेंट, जूनियर ट्रांसलेटर, सीनियर ड्राफ्ट्समैन, जूनियर टेक्निशियन, लेब असिस्टेंट, अपर डिविजन क्लर्क, डाटा एंट्री ऑपरेटर, स्टेनोग्राफर, जूनियर लेब असिस्टेंट, लोवर डिविजन क्लर्क, फील्ड अटेंडेंट और मल्टी टास्किंग स्टाफ जैसे पद शामिल हैं।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक