सरकारी नौकरी की चाहत रखने वाले युवाओं के पास सुनहरा मौका है. भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल (ITBP) ने हेड कॉन्स्टेबल भर्ती 2022 का नोटिफिकेशन जारी किया है. इस भर्ती अभियान में आईटीबीपी में 200 से ज्यादा पदों पर भर्ती की जाएंगी. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आईटीबीपी की आधिकारिक वेबसाइट recruitment.itbpolice.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

इन पदोंं पर होगी भर्ती

हेड कॉन्स्टेबल (कॉम्बैटेंट मिनिस्ट्रियल) पुरुष – 135 पद
हेड कॉन्स्टेबल (कॉम्बैटेंट मिनिस्ट्रियल) महिला – 23 पद
हेड कॉन्स्टेबल (कॉम्बैटेंट मिनिस्ट्रियल) LDCE – 90 पद

आयु सीमा
योग्य उम्मीदवारों की आयु सीमा 01 जनवरी 2022 को कम से कम 18 वर्ष होनी चाहिए. डायरेक्ट के लिए अधिकतम आयु सीमा 25 वर्ष है जबकि एलडीसीई के लिए अधिकतम आयु सीमा 35 वर्ष है. हालांकि, आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकारी मानदंड के अनुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी. पूरी जानकारी नीचे दिए गए आधिकारिक नोटिफिकेशन में चेक कर सकते हैं.

चयन प्रक्रिया
ITBP में चयन फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट (PET) या फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट (PST), लिखित परीक्षा, स्किल टेस्ट, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल टेस्ट के आधार पर होगा. इसमें प्रलेखन और चिकित्सा परीक्षा शामिल होगी.

शैक्षणिक योग्यता
हेड कॉन्स्टेबल (कॉम्बैटेंट मिनिस्ट्रियल) पुरुष और हेड कॉन्स्टेबल (कॉम्बैटेंट मिनिस्ट्रियल) महिला पद पर आवेदन करने के लिए योग्य उम्मीदवारों का मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 12वीं (इंटरमीडिएट) परीक्षा पास होना जरूरी है. इसके अलावा हिंदी टाइपिंग स्पीड 35 wpm और अंग्रेजी में 30 wpm टाइपिंग स्पीड होनी चाहिए. वहीं हेड कॉन्स्टेबल (कॉम्बैटेंट मिनिस्ट्रियल) LDCE के लिए केवल आईटीबीपीएफ सेवारत कर्मचारी ही आवेदन कर सकते हैं.

आवेदन शुल्क
जनरल, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के उम्मीदवारों को 100 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा. वहीं एससी, एसटी और महिला उम्मीदवारों से कोई आवेदन शुल्क नहीं लिया जाएगा. आवेदन शुल्क का भुगतान डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग या ई चालान के माध्यम से ऑनलाइन कर सकते हैं.