Government Job. उत्तर प्रदेश में 10वीं पास युवाओं के लिए डाक विभाग, संचार मंत्रालय ने यूपी सर्कल में ड्राइवर के पदों पर भर्तियां निकाली हैं. इस भर्ती में रिक्त पदों के लिए आवेदन शुरू हो गए हैं. आवेदन की अंतिम तारीख 16 फरवरी 2024 तय की गई है.
इस भर्ती के लिए नोटिफिकेशन इंडियन पोस्ट के आधिकारिक वेबसाइट indiapost.gov.in पर जारी किया गया है. भर्ती के लिए आवेदन रजिस्टर्ड डाक या स्पीड पोस्ट के जरिए मांगे गए हैं. डाक विभाग की इस भर्ती के जरिए चालक यानी ड्राइवर के कुल 78 रिक्त पदों को भरा जाएगा. भर्ती की जानकारी रोजगार समाचार पत्र में विज्ञापन के जरिए भी दी गई है.
इसे भी पढ़ें – UP Board ने छात्रों की समस्याएं सुलझाने के लिए की पहल, समाधान पोर्टल किया लॉन्च
डाक विभाग की ओर मांगे गए आवेदन को रजिस्टर्ड डाक या स्पीड पोस्ट के जरिए जीआरए, मेल मोटर सर्विस कानपुर, जीपीओ कंपाउंड, कानपुर- 208001 के पते पर भेजना होगा. इन पदों पर आवेदन के लिए शैक्षणिक योग्यता की बात करें तो अभ्यर्थी का किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास होना आवश्यक है.
साथ ही उम्मीदवार के पास वैलिड ड्राइविंग लाइसेंस और हेवी वहां चलाने का अनुभव होना आवश्यक है. उम्र सीमा की बात करें तो 18 वर्ष से 27 वर्ष तय की गई है. वहीं, ओबीसी को 3 साल और एससी एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को 5 साल की छूट दी गई हैं. डाक विभाग ने आवेदन शुल्क के तौर पर 100 रुपए तय किए हैं.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक