सरकारी नौकरी की चाह रखने वालों के पास सुनहरा मौका है. कोंकण रेलवे कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने इंजीनियरों के लिए सीनियर टेक्निकल असिस्टेंट और जूनियर टेक्निकल असिस्टेंट के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. भर्ती के लिए आधिकारिक वेबसाइट konkanrailway.com पर नोटिफिकेशन जारी किया गया है.
इस भर्ती अभियान के तहत सीनियर टेक्निकल असिस्टेंट और जूनियर टेक्निकल असिस्टेंट के 26 पदों पर नियुक्ति की जाएगी. इसमें सीनियर टेक्निकल असिस्टेंट (सिविल) के 13 पद, जिसमें से ओबीसी के लिए 3 पद, एसटी के लिए 1 पद, एससी के लिए 2 पद और जनरल श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए 7 पद निर्धारित किए गए है. इसके अलावा जूनियर टेक्निकल असिस्टेंट (सिविल) के भी 13 पदों और इसमे ओबीसी उम्मीदवारों के लिए 4 पद, एसटी के लिए 1 पद, एससी के लिए 1 पद और जनरल उम्मीदवारों के लिए 7 पद निर्धारित किए गए हैं.
जानिए, इंटरव्यू के बारे में
- सीनियर टेक्निकल असिस्टेंट (सिविल) : एससी, एसटी, ओबीसी उम्मीदवारों का इंटरव्यू 10 मई 2022 को सुबह 09:30 से दोपहर 01.30 बजे तक होगा, जबकि जनरल उम्मीदवारों का इंटरव्यू 11 मई 2022 सुबह 9:30 से दोपहर 01.30 बजे तक होगा.
- जूनियर टेक्निकल असिस्टेंट (सिविल) : एससी, एसटी, ओबीसी उम्मीदवारों का इंटरव्यू 12 मई 2022 को सुबह 9:30 से दोपहर 01.30 बजे तक होगा। वहीं, जनरल श्रेणी के उम्मीदवारों का इंटरव्यू 13 और 14 मई 2022 को होगा.
- इस भर्ती के तहत सीनियर टेक्निकल असिस्टेंट (सिविल) के पदों के लिए चयनित उम्मीदवारों को 35,000 और जूनियर टेक्निकल असिस्टेंट (सिविल) के लिए चयनित उम्मीदवारों को 30,000/ रुपये प्रति माह वेतन प्रदान किया जाएगा.
जेटीए के लिए उम्मीदवारों की उम्र 25 वर्ष और एसटीए के लिए 30 वर्ष होनी जरूरी है. आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों के पास सीनियर टेक्निकल असिस्टेंट (सिविल) और जूनियर टेक्निकल असिस्टेंट (सिविल) के पद के लिए एआईसीटीई द्वारा अनुमोदित मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से 60% अंकों के साथ फुल टाइम इंजीनियरिंग डिग्री बीई/बी. टेक (सिविल) होनी जरूरी है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें