रायपुर. सरकारी नौकरी की चाह रखने वालों के पास सुनहरा मौका है. भारतीय आयकर विभाग ने टैक्स इंस्पेक्टर सहित अन्य पदों पर बंपर भर्तियां निकाली है. इन पदों पर इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 18 अप्रैल तक आवेदन कर सकते हैं. इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट www.incometaxindia.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
बता दें कि, इस भर्ती के तहत इनकम टैक्स इंस्पेक्टर और टैक्स असिस्टेंट के पदों पर आवेदन मांगे गए हैं. इन पदों के लिए इच्छुक उम्मीदवार के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से डिग्री होनी चाहिए और मल्टी-टास्किंग स्टाफ पद के लिए उम्मीदवार का 10वीं पास होना जरूरी है. आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार का राष्ट्रीय या अंतरराष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता में हिस्सा लिया होना जरूरी है. खेल योग्यता और इस भर्ती से संबंधित विस्तृत जानकारी के लिए इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जारी नोटिफिकेशन को चेक कर सकते हैं.
आयु सीमा
इन पदों पर आवेदन करने के लिए इच्छुक उम्मीदवार की आयु 18 से लेकर 30 साल के बीच में होनी चाहिए. लेकिन आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम उम्र सीमा में सरकार के नियमानुसार विशेष छूट प्रदान की जाएगी. इस भर्ती के तहत इन पदों के लिए उम्मीदवारों का चयन उनकी योग्यता और ग्राउंड टेस्ट के आधार पर किया जाएगा.
जानिए, वैकेंसी डिटेल्स
- इनकम टैक्स इंस्पेक्टर – 1 पद
- टैक्स असिस्टेंट – 5 पद
- मल्टी-टास्किंग स्टाफ – 18 पद
ऐसे कर सकते हैं आवेदन
- सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट incometaxindia.gov.in पर जाएं.
- अब होम पेज पर दिए गए Recruitment Notices सेक्शन पर उम्मीदवार क्लिक करें.
- उसके बाद उम्मीदवार भर्ती के लिंक पर क्लिक करें.
- आधिकारिक वेबसाइट पर नोटिफिकेशन के साथ आवेदन फॉर्म भी दिया गया है, उसे डाउनलोड करें.
- विज्ञापन में बताए गए पते पर रजिस्टर्ड डाक के जरिए उम्मीदवार को आवेदन पत्र भेजना होगा.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें