रायपुर. 10वीं पास युवाओं के लिए नौकरी का बेहतरीन मौका है. रेलवे ने अप्रेंटिस पदों के लिए आवेदन मांगे हैं. दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे की ओर से जारी किए गए नोटिफिकेशन के तहत कुल 1,033 पद भरे जाने हैं. इसके लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. 24 मई तक ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं.

पद नाम व पदों की संख्या

  • डीआरएम कार्यालय, रायपुर डिवीजन 696 पद
  • वेल्डर गैस और इलेक्ट्रिक 119 पद
  • टर्नर 76 पद
  • फिटर 198 पद
  • इलेक्ट्रीशियन 154 पद
  • स्टेनोग्राफर (अंग्रेजी) 10 पद
  • स्टेनोग्राफर (हिंदी) 10 पद
  • कंप्यूटर ऑपरेटरध्प्रोग्राम असिस्टेंट 10 पद
  • हेल्थ एंड सैनिटरी इंस्पेक्टर 17 पद
  • मशीनिस्ट 30 पद
  • मैकेनिक डीजल 30 पद
  • मैकेनिक रिपेयरध्एयर कंडीशनर 12 पद
  • मैकेनिक ऑटो इलेक्ट्रिकल 30 पद
  • वैगन रिपेयर शॉप, रायपुर 337 पद
  • वेल्डर 140 पद
  • टर्नर 15 पद
  • फिटर 140 पद
  • इलेक्ट्रीशियन 15 पद
  • मैकेनिक 20 पद
  • स्टेनोग्राफर (हिंदी) 2 पद
  • कंप्यूटर ऑपरेटर 5 पद

योग्यता और चयन प्रक्रिया

आवेदन करने के लिए न्यूनतम आवश्यक आयु 15 वर्ष है और ऊपरी आयु सीमा 24 वर्ष है. न्यूनतम आवश्यक योग्यता के तहत 10वीं की परीक्षा न्यूनतम 50 फीसदी अंकों के साथ उत्तीर्ण होना जरुरी है. उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से संबंधित ट्रेड में आईटीआई कोर्स पास होना चाहिए. मैट्रिक और आईटीआई दोनों पाठ्यक्रमों में उम्मीदवारों द्वारा प्राप्त प्रतिशत अंकों का औसत लेकर मेरिट सूची तैयार की जाएगी. पात्रता, चयन प्रक्रिया और अन्य विवरण यहां https://www.apprenticeshipindia.gov.in/ देखे जा सकते हैं.