चंडीगढ़. राज्य में एक साल से पुलिस महकमे की फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी में जल्द नौकरी पाने का सपना देख रहे युवाओं को बड़ा झटका लगा है. हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन ने साइंटिफिक स्टाफ के 53 पदों के लिए सितंबर, 2022 में निकाली गई भर्ती को वापस लेकर दोबारा नए सिरे से विज्ञापन जारी किया है. इसके लिए पुलिस महकमा खुद जिम्मेदार है क्योंकि पिछले साल भर्ती के लिए कमीशन को भेजी गई सिफारिश में सीटों में आरक्षण के निर्धारण का ध्यान नहीं रखा गया. यही वजह रही कि भर्ती पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट में चैलेंज हो गईं.
जांच में यह सामने भी आया कि वास्तव में सीटें आरक्षित करने में लापरवाही की गई है. इसलिए एचएसएससी ने दोबारा से विज्ञापन जारी किया है. 16 प्रकार के पदों पर होने वाली इस भर्ती में 15 प्रकार के पदों में सीटों का आरक्षण बदल गया है. खासकर पहले जारी किए गए विज्ञापन में जनरल या अनारक्षित सीटों की संख्या ज्यादा थी. जिन्होंने पहले आवेदन किया था, उन्हें दोबारा आवेदन पत्र भरने की जरूरत नहीं है. हालांकि यदि शैक्षणिक योग्यता में कुछ बदलाव हुआ है तो अभ्यर्थी उसे संशोधित कर सकेंगे जो पहले आवेदन करने से वंचित रह गए या फिर अब भर्ती के योग्य हो गए हैं, वह युवा 6 अक्टूबर 27 अक्टूबर तक आवेदन भर सकेंगे.