Agra News. आगरा जिले में सरकारी जमीन पर राधास्वामी सत्संग सभा ने कब्जा कर रखा है. इस कब्जा को हटाने गई पुलिस पर सत्संगियों ने पथराव किया. पुलिस के जवान सहित कई पत्रकारों के घायल होने की खबर सामने आई है.

न्यू आगरा क्षेत्र के दयालबाग सत्संग पीठ ने सरकारी जमीन पर कब्जा कर रखा है. पुलिस ने बीते दिन ही सत्संगियों से जमीन कब्जा मुक्त कराई थी. सरकारी जमीन पर दोबारा कब्जे की सूचना पर पुलिस पहुंची थी. आगरा जिला प्रशासन ने राधास्वामी सत्संग सभा द्वारा दयालबाग क्षेत्र में सरकारी जमीन पर किए गए कब्जे पर शनिवार को बुल्डोजर चलाकर हटाया था. इस दौरान टकराव की आशंका को देखते हुए बड़ी संख्या में पुलिस और पीएसी के जवानों को तैनात किया गया था.

इसे भी पढ़ें – Crime : 9 साल की मासूम से इमाम ने किया बलात्कार, पीड़िता की बहन ने दर्ज कराई FIR, आरोपी फरार

बता दें कि राधास्वामी सत्संग सभा द्वारा दयालबाग क्षेत्र के मौजा जगनपुर और खासपुर में 10 हेक्टेयर सरकारी जमीन पर किए गए कब्जे को हटाने की मियाद शुक्रवार को खत्म हो गई थी. राधास्वामी सत्संग सभा द्वारा कब्जा की गई जमीन को खाली कराने के लिए प्रशासन ने इस बार कागजों पर पूरी तैयारी की थी. राधास्वामी सत्संग सभा के पदाधिकारी पर थाना न्यू आगरा में दो एफआईआर भी दर्ज की गई थी.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक