शब्बीर अहमद, भोपाल। सरकार ने सरकारी वकीलों को तोहफा दिया है। सरकार सरकारी वकीलों की सेवानिवृत्ति आयु 65 साल करने पर करेगी। गृहमंत्री और विधि मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने इसका ऐलान किया है। बता दें कि सरकारी वकीलों सेवानिवृत्ति आयु अभी 62 साल है। जिसे बढ़ाकर सरकार 65 साल करने पर विचार कर रही है।
विधि एवं गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा गुरुवार को भोपाल में टेक्नोक्रेट इंस्टीट्यूट ऑफ लॉ के शुभारंभ अवसर पर पहुंचे थे। इस अवसर पर आयोजित समारोह में नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि सरकार सरकारी वकीलों की सेवानिवृत्ति आयु 65 साल करने पर करेगी। अभी इसपर काम हो रहा है।
इसे भी पढ़ेः भिंड सड़क हादसाः सरकार ने किया मुआवजे का ऐलान, मृतिकों के परिवारों को देगी 4-4 लाख रुपए
समारोह में उन्होंने कहा कि कोर्ट में जाने के बाद सभी के लिए आशा की ज्योति का केंद्र एडवोकेट ही होता है। इस मौके पर राज्यसभा सांसद और सुप्रीम कोर्ट के सीनियर वकील विवेक तन्खा ने कहा कि लॉ स्टूडेंट के पास कॅरियर बनाने के ज्यादा अवसर मौजूद होते हैं। यहां से निकलने वाले विद्यार्थी आम आदमी को न्याय दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।
इसे भी पढ़ेः किडनैपिंग का लाइव वीडियोः चार बदमाश युवक को उठाकर कार में ले जाने लगे, फिर कॉलोनी वासियों ने इस तरह बचाई जान
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने की लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक