दिल्ली. देश में आए दिन भीषण सड़क हादसा देखने को मिलता है. कई लोग सड़क दुर्घटना में घायल हुए लोगों की मदद के लिए रूक जाते हैं और घायलों को अस्पताल पहुंचने में हर संभव मदद करते हैं. अगर आप भी दुर्घटना में घायल हुए लोगों की मदद करते हैं तो आप  इनाम के हकदार हैं. सरकार की तरफ से आपको नगद इनाम मिलेगा. सोमवार को केंद्र सरकार ने बड़ा ऐलान कर दिया है.

बता दें कि सड़क दुर्घटना से घायल होने वाले पीड़ित लोगों को अस्पताल पहुंचाने वाले मददगारों के लिए एक योजना की शुरुआत किया गया है. वहीं, इस योजना के तहत किसी भी शख्स को 5000 रुपए तक का इनाम दिया जाएगा. यानी कि अब सड़क दुर्घटना में किसी के घायल होने पर उस शख्स को बिना किसी डर के अस्पताल पहुंचाया जा सकता है और ऐसा करने पर आपको सरकार की तरफ से इनाम भी मिलेगा.

इसे भी पढ़ें – Bigg Boss 15 : अफसाना खान ने किया खुलासा, अपनी शादी छोड़कर शो में आईं सिंगर, एंट्री से पहले आया था पैनिक अटैक …

15 अक्टूबर से लागू होगी योजना

मीडिया के मुताबिक, सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के प्रधान सचिवों और परिवहन सचिवों को इस बारे में पत्र लिखकर सूचित कर दिया है. पत्र में जानकारी दी गई है कि इस योजना को 15 अक्टूबर से लागु किया जाएगी, जो 31 मार्च 2026 तक प्रभावी रहेगी.

सचिवों को जारी किए दिशा-निर्देश

मंत्रालय ने सोमवार को बताया कि नेक मददगार के लिए पुरस्कार योजना की शुरुआत की जा रही है. इस योजना के संबंध में सभी विभागों को दिशा निर्देश जारी कर दिए गए हैं. मंत्रालय ने बताया कि इस योजना का मकसद आपातकालीन स्थिति में सड़क दुर्घटना पीड़ितों की मदद करने के लिए आम जनता को प्रेरित करना है.

Read more : 13th Round OF India-China Corps Commander Talks To Begin Next Week 

पुरस्कार के अलावा पीड़ितों को ये भी मिलेगा

मंत्रालय ने बताया कि जो लोग सड़क दुर्घटना में पीड़ितों की मदद करेंगे, उन्हें नगद पुरस्कार तो दिया जाएगा ही, साथ में एक प्रमाण पत्र भी दिया जाएगा. मंत्रालय ने जानकारी दी कि इस पुरस्कार के अलावा राष्ट्रीय स्तर पर 10 सबसे नेक मददगारों को 1-1 लाख रुपए का नकद पुरस्कार दिया जाएगा.