दिल्ली। इन दिनों कोरोना काल में नौकरियों को लेकर तरह तरह की अफवाहें उड़ रही हैं। इनको लेकर सरकार ने सफाई और स्पष्टीकरण दिया है।

सरकारी नौकरी में भर्ती पर रोक लगाए जाने की अफवाहों को लेकर वित्त मंत्रालय ने सफाई दी है। वित्त मंत्रालय ने कहा है कि सरकारी नौकरी की भर्ती पर कोई रोक नहीं लगाई गई है। सरकारी एजेंसियां एसएससी, यूपीएससी, रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड के जरिए भर्तियां पहले की तरह ही की जाएंगी। इन पर रोक के बारे में की जा रही बातें सिर्फ अफवाह हैं।

वित्त मंत्रालय ने अपने सर्कुलर जिसको लेकर ये अफवाह उड़ाई गई है। उस पर सफाई देते हुए कहाकि वह, व्यय विभाग का सर्कुलर है, जो कि मंत्रालय की आंतरिक प्रक्रिया से संबंधित है और यह किसी भी तरह से भर्ती को प्रभावित नहीं करता है। दरअसल, चालू वित्त वर्ष के दौरान राजकोषीय घाटे में भारी वृद्धि की आशंका को देखते हुए सरकार ने सभी मंत्रालयों और विभागों से गैर- जरूरी खर्चों को कम करने को कहा था। जिसके बाद ये अफवाह उड़ गई थी कि सरकार ने नई सरकारी भर्तियों पर रोक लगा दी है।