कुमार इंदर,जबलपुर। पिछले 18 दिनों से अपनी नियमितीकरण की मांग को लेकर हड़ताल पर बैठे संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों ने आज सरकार को ध्यान दिलाने के लिए न्याय यात्रा निकाली, यह न्याय यात्रा गांधी टाउन हाल से होते हुए करीब 2 किलोमीटर लंबा सफर तय करते हुए मालवीय चौक पहुंची। संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी कार्यकारी अध्यक्ष रवि बोहत, सुभाष शुक्ला और दीपा अहिरवार ने कहा कि, पिछले 18 दिनों से प्रदेश भर के 32 हज़ार संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी हड़ताल पर बैठे हैं लेकिन अब तक सरकार ने उनकी कोई सुध नहीं ली लिहाजा उन लोग सरकार को ध्यान दिलाने के लिए यात्रा निकाल रहे हैं।

सिंधिया भूले अपना वादा

संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी ने कहा कि कमलनाथ सरकार के समय ज्योतिरादित्य सिंधिया ने यह वादा किया था कि, वो आम जनता के साथ है, अगर आम जनता के काम नहीं हुए तो वो भी सड़क पर आ जाएंगे। संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों ने कहा कि, आज सरकार पलट गई है और ज्योतिरादित्य सिंधिया केंद्र में कैबिनेट मंत्री है। लिहाजा अब वक्त आ गया है कि वो भी अपना वादा पूरा करे। स्वास्थ्य कर्मचारियों ने कहा कि सिंधिया ने कमलनाथ सरकार का दामन छोड़ते हुए भी यह बात कही थी वो आम जनता के साथ है।

सरकार निभाए अपना वादा, हम बनाएंगे सरकार

संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों ने सरकार को अपना वादा याद दिलाते हुए कहा कि, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जो वादा संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों से किया था उसे पूरा करें। कर्मचारियों ने कहा कि यदि मुख्यमंत्री शिवराज हमें नियमितीकरण की घोषणा करते हैं तो हम भी सरकार बनाने में पूरी मदद करेंगे।

वेतन कटे या सिर, हड़ताल रहेगी जारी

हड़ताल के चलते 15 दिन का वेतन काटे जाने के आदेश को लेकर संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी ने कहा कि, अब वेतन काटने और कटवाने का कोई डर नहीं रहा। हम सिर पर कफन बांध कर निकले हैं जब तक सरकार हमारी मांगे नहीं सुनती हमारी हड़ताल किसी भी हाल में वापस नहीं होगी।

नर्मदापुरम में बेचे पकोड़े

पीताम्बर जोशी, नर्मदापुरम। संविदा स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा अलग-अलग तरीकों से प्रदर्शन कर सरकार को जगा रहे हैं। नर्मदापुरम के पीपल चौक पर हड़ताल पर बैठे कर्मियों ने पकोड़े बेचकर विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने चूल्हे की भट्टी पर पकौड़े तलकर आम लोगों को बेचे। जिले के करीब 535 संविदा स्वास्थ्य कर्मी हड़ताल पर बैठे हुए हैं।

हरदा में किया सद्बुद्धि यज्ञ
कपिल शर्मा, हरदा।19 दिनों से अनिश्चित कालीन कड़ताल पर बैठे संविदा कर्मचारियों ने सरकार की सद्बुद्धि के लिए हवन पूजन कर यज्ञ किया। संविदा कर्मी संतोष कोगे ने बताया कि दो सूत्रीय मांगों को लेकर पिछले 19 दिनों से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर है। आज सरकार की सद्बुद्धि के लिये हवन पूजन किया गया। जब तक हमारी मांगे पूरी नहीं होती तब तक हड़ताल जारी रहेगी।

Read More: एमपी निकाय चुनावः बीजेपी ने जारी की चुनाव प्रभारियों की सूची, 6 नगर पालिका और 13 नगर परिषदों में चुनाव

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus