रायपुर. भारत सरकार ने कुछ और कृषि तथा वनोत्पाद पर छूट दी है. पंखें की दुकान, और बच्चों की शैक्षणिक किताबों की दुकानों को लॉकडाउन से छूट मिल गई है. वनोत्पाद में बीज और उद्यानिकी के रिसर्च से संबंधित सामानों में भी छूट दी है.

केंद्र ने वनोत्पाद और शहद तथा मधुमक्खी पालन की गतिविधियों से संबंधित सामान को एक राज्य से दूसरे राज्य ले जाने की अनुमति दे दी है.

इन वस्तुओं और सेवाओं में छूट सम्बन्धी आदेश को गृह मंत्रालय ने जारी किया है. इस आदेश को सभी राज्यो और केंद्र शासित प्रदेशों को भेजा गया है ताकि वो लॉकडाउन से इन सेवाओं और वस्तुओं को बाहर करें.