चमोली. क्षेत्र के लोगों को जल्द ही केंद्रीय विद्यालय की सौगात मिलने वाली है. सवाड़ गांव में केंद्रीय विद्यालय की स्थापना का रास्ता तैयार हो गया है. भारत सरकार की ओर से इसके लिए मंजूरी मिल गई है. इस विद्यालय का फायदा जनपद के साथ-साथ सीमांत क्षेत्रों के छात्र-छात्राओं को फायदा मिलेगा.

विद्यालय की स्वीकृति मिलने पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान के साथ ही केंद्रीय मंत्रिमण्डल का आभार व्यक्त किया है. उन्होंने कहा कि जनपद चमोली के प्रसिद्ध सवाड़ गांव में क्षेत्रीय जनता की मांग पर केन्द्रीय विद्यालय की स्थापना के लिये उनके द्वारा निरन्तर अनुरोध किया जा रहा था.

इसे भी पढ़ें : राज्य के 1983 राजस्व गांवों को नियमित पुलिस क्षेत्राधिकार में किया गया शामिल, अब और मजबूत होगी कानून व्यवस्था

धामी ने कहा कि जनपद चमोली के सीमांत क्षेत्र में केन्द्रीय विद्यालय की स्थापना से इस क्षेत्र के छात्र-छात्राओं को बेहतर गुणात्मक शिक्षा उपलब्ध हो पाएगी और क्षेत्र को नई पहचान भी मिल सकेगी. मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार प्रदेश में शिक्षा के अनुकूल बेहतर वातावरण बनाने के लिए निरन्तर प्रयासरत है. इसके लिए शिक्षकों को प्रशिक्षण के साथ नवाचार से जोड़ा जा रहा है, ताकि छात्रों को अच्छी शिक्षा के साथ अच्छा माहौल उपलब्ध हो सके.