‘वारिस पंजाब दे’ के प्रमुख अमृतपाल सिंह के खिलाफ चल रही कार्रवाई पर केंद्र पूरी तरह से नजर रखे बनाए हुए है. अमृतपाल के खिलाफ चल रहे इस अभियान का आज तीसरा दिन है. अब तक पंजाब पुलिस 100 से ज्यादा खालिस्तानी समर्थकों को गिरफ्तार कर चुकी है. इसके साथ ही अब उसके समर्थकों के सोशल मीडिया अकाउंट भी लगातार बैन किए जा रहे हैं. इसी कड़ी में भारत सरकार ने एक सांसद का ट्विटर अकाउंट सस्पेंड कर दिया है.

केंद्र सरकार ने संगरूर से सांसद सिमरनजीत सिंह मान के खिलाफ ये कार्रवाई की है. वहीं, उनकी पार्टी का अकाउंट Shiromani Akali Dal (Amritsar) अभी भी चल रहा है. बता दें कि खालिस्तान समर्थक सिमरनजीत सिंह शुरू से ही अमृतपाल सिंह का खुले तौर पर समर्थन करते आए हैं.

अमृतपाल सिंह के खिलाफ अभियान चलने के बाद जब जालंधर पुलिस कमिश्नर ने उसे भगोड़ा कहा था तो सांसद सिमरनजीत सिंह मान ने ही एनकाउंटर की आशंका जाहिर की थी. सिमरनजीत मान ने कहा था- ‘मुझे डर है कि उनका (अमृतपाल सिंह) एनकाउंटर ना कर दें’ उनका कहना था कि अगर ऐसा हुआ तो विश्वभर के सिखों में बहुत बड़ा बखेड़ा खड़ा हो जाएगा. उन्होंने राज्य सरकार को सुझाव देते हुए कहा था कि ऐसा कोई कदम ना उठाएं जिससे वो (सरकार) संकट में पड़ जाए.