पंजाब में सरकारी दफ्तरों के समय में एक बार फिर बदलाव किया गया है. अब पंजाब सरकार के सभी दफ्तर सुबह 9 बजे से 5 बजे तक खुलेंगे.

इससे पहले जो टाइमिंग थी वो सुबह 7 बजे से दोपहर 2 बजे तक की थी. चीफ सेक्रेटरी अनुराग वर्मा ने दफ्तरों का समय बदलने का आदेश जारी किया है.

पंजाब सरकार की तरफ से बिजली बचाने के लिए समय में बदलाव किया था. पंजाब सरकार का मानना था कि गर्मियों के दौरान कार्यालय समय में बदलाव से बिजली की मांग पर भार कम होगा. जिसको लेकर 2 मई से लेकर 15 जुलाई तक पंजाब के दफ्तरों के समय में बदलाव किया गया था.

सीएम भगवंत मान ने दफ्तरों का समय बदलने का फैसला लेते हुए कहा था कि पावर यूटिलिटी पंजाब स्टेट पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड की तरफ से कहा गया है कि दोपहर 1.30 बजे से 5 बजे तक बिजली का पीक लोड होता है. ऐसे में अगर सरकारी दफ्तर 2 बजे बंद हो जाएंगे तो बिजली के पीक लोड को 300 से 350 मेगावाट कम करने में मदद मिलेगी.

Government offices in Punjab once again changed, will open from 9 am to 5 pm