रायपुर. छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद भूपेश बघेल ने सबसे पहले किसानों की कर्जमाफी पर फैसला लिया. जिसके बाद अब छत्तीसगढ़ शासन सहकारिता विभाग के द्वारा किसानों के कर्जमाफी को लेकर एक आदेश जारी कर दिया गया है. जिसमें कहा गया है कि 30 नवंबर 2018 तक प्रदेश के सभी सहकारी बैंक व ग्रामीण बैंक से लिए गए किसानों के अल्पकालीन कर्जमाफ किए जाएंगे.

कांग्रेस सरकार बनने के बाद से ही सीएम भूपेश बघेल एक्शन मूड में दिखाई दे रहे हैं. चुनाव के दौरान किए गए चुनावी वादों पर अमल करते दिख रहे हैं. किसानों की कर्जमाफी को उन्होंने पहली प्राथमिकता दी. सहकारिता विभाग के द्वारा जारी आदेश में वो किसान भी आएंगे जो 1 नवंबर 2018 से 30 नवंबर 2018 के बीच लिंकिंग के माध्यम से या न गद रूप से कर्ज चुका चुके हैं. उनके कर्ज भी माफ किए जाएंगे. यानी जो किसान अपनी कर्ज की राशि को लिंकिंग के माध्यम से या नगद रूप से चुकाया है वह राशि भी माफी योग्य के दायरे में आएंगे.