दिल्ली। भारत और चीन के बीच लद्दाख के गलवान घाटी में हिंसक झड़प में भारत के 20 सैनिक शहीद हो गए। लद्दाख में देश की रक्षा करते हुए शहीद होने वाले कर्नल संतोष बाबू को पूरा भारत सलाम कर रहा है।
इस बीच तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने कर्नल संतोष बाबू के परिवार को पांच करोड़ रुपये की सम्मान राशि देने की घोषणा की है। इसके अलावा लद्दाख में शहीद होने वाले 19 अन्य सैनिकों के परिवार को भी तेलंगाना सरकार 10-10 लाख रुपये की सम्मान राशि देने का एलान किया है। तेलंगाना की केसीआर सरकार ने घोषणा की है कि राज्य सरकार कर्नल संतोष बाबू के परिवार को पांच करोड़ रुपये की सहायता राशि, एक रेजिडेंशियल प्लॉट और उनकी पत्नी को नौकरी देगी।
तेलंगाना सरकार ने शहीदों को सम्मान देते हुए एलान किया कि वह दूसरे राज्यों से संबंधित 19 सैनिकों के परिवार को भी सम्मान देगी। गलवान घाटी में शहीद हुए 19 सैनिकों के परिवार को तेलंगाना सरकार 10-10 लाख रुपये की सम्मान राशि देगी। मुख्यमंत्री के इस फैसले की काफी तारीफ की जा रही है। पूरा देश इस समय अपने बहादुर योद्धाओं के सम्मान में नतमस्तक है।