सत्यपाल सिंह राजपूत, रायपुर। राजस्व पटवारी संघ के आह्वान पर 22 सितंबर से 14 दिनों के होम आइसोलेशन के लिए तमाम जिलों में ज्ञापन सौंप चुके पटवारियों को सरकार ने झटका दिया है. राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग की ओर से सभी कलेक्टरों को जारी पत्र में अपने मन से होम आइसोलेशन लेने वाले पटवारियों पर कार्रवाई का निर्देश दिया है.
राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग सचिव रीता शांडिल्य की ओर से तमाम कलेक्टरों को जारी पत्र में निर्देशित किया गया है कि शासन से पटवारियों की सूचना को अस्वीकार कर दिया है, क्योंकि इसका कोई औचित्य नहीं है. ऐसे में 14 दिनों के होम आइसोलेशन में रहने वाले पटवारियों के खिलाफ नियमानुसान अवैतनिक अवकाश स्वीकृत किए जाने के साथ सेवा पुस्तिका में ब्रेक इन सर्विस दर्ज करने को कहा है.
बता दें कि कोरोना काल में गिरदावरी कार्य को लेकर शासन की ओर से बनाए गए दवाब से पटवारियों में खासा रोष था, जिसकी वजह से गिरदावरी का कार्य खत्म होने के बाद पटवारियों ने राजस्व पटवारी संघ के आह्वान पर 22 सितंबर से पांच अक्टूबर तक 14 दिनों के लिये होम आइसोलेशन में रहने बाबत तमाम जिलों में कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा था.