दिल्ली। जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री और पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी पीडीपी की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती को सालभर से ज्यादा वक्त तक हिरासत में रखने के बाद सरकार ने रिहा कर दिया है।

दरअसल पिछले साल कश्मीर से धारा 370 हटाए जाने से पहले ही पुलिस ने महबूबा को हिरासत में ले लिया था। एक साल से अधिक समय हिरासत में गुजारने के बाद अब महबूबा मुफ्ती को रिहा कर दिया गया है। महबूबा मुफ्ती को 434 दिन बाद रिहा किया गया है। महबूबा की रिहाई के बाद उनकी बेटी इल्तिजा ने ट्विटर पर ट्वीट के जरिए लोगों को जानकारी दी।

हिरासत से छूटते ही महबूबा फिर से सक्रिय हो गई हैं। महबूबा मुफ्ती शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगी और मीडिया से बात करेंगी। वहीं राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने महबूबा का स्वागत करते हुए ट्वीट किया है। उधर महबूबा मुफ्ती ने हिरासत से छूटते ही धारा 370 और दूसरी लोकतांत्रिक प्रक्रियाओं के खिलाफ जहर उगलना शुरू किया है।