रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा सत्र में अशासकीय संकल्प सर्वसम्मति से स्वीकृत हो गया है. पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर ने प्रदेश में हाइब्रिड बीज के गुणवत्ता टेस्टिंग के लिए प्रथक से लैब खोलने का अशासकीय संकल्प लाया था. इसको सदन में स्वीकृति दे दी गई है. इस दौरान मंत्री चौबे ने नकली खाद बीज को लेकर BJP पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि आपने नकली खाद बीज का बाजार बनाया था.

अजय चंद्राकर ने कहा कि जितने अमानक बीज बांटे गए हैं, उनमें से 90% बस्तर में बांटे गए हैं. हाइब्रिड धान के बीज मंत्री वितरित करते हैं. हाइब्रिड बीज में मॉलिक्यूलर टेस्ट कराया जाता है. किसानों की सरकार के लिए हाइब्रिड बीजों की टेस्टिंग के लिए कोई प्रमाणिक लैब नहीं है.

चंद्राकर ने कहा कि इंदिरा गांधी कृषि विवि में लैब है, लेकिन उसकी क्षमता कम है और प्रमाणिक लैब नहीं है. हमारा किसान ठगा मत जाए, इसलिए प्रमाणिक लैब खुल जाए, इसमें मैं राजनीति नहीं करना चाहता.

विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत ने कहा कि सरकार के पास प्रमाणिक लैब नहीं है तो ये दुखद है, लेकिन प्रमाणिक लैब कहां मिलेगा. प्रमाणिक लैब कहां खोलेंगे, ये बताइये सिर्फ आलोचनात्मक टिप्पणी ठीक नहीं.

मंत्री रविन्द्र चौबे ने कहा कि अजय जी ने जो अशासकीय संकल्प प्रस्तुत किया उसे हम अच्छे सुझाव के रूप में ले रहे हैं. लगातार विरासत में चली आ रही परंपरा है, उसी का पालन हो रहा है. कृषि विभाग के द्वारा केवल सर्टिफाइड बीज का उपयोग किया जाता है, जिन कंपनियों द्वारा बीज की सप्लाई की जाती है, उन्हे सर्टिफिकेट दिखाने कहा जाता है.

चौबे ने कहा कि निर्माता कंपनी जीनोम और फिंगर प्रिंट उपलब्ध नहीं कराती. नकली खाद बीज का आपने बाजार बनाया था. आज का जो प्रस्ताव है या अच्छा प्रस्ताव है. हम लैब की तैयारी कर रहे हैं. अजय जी जो चाहते हैं सरकार उसी दिशा में खुद आगे बढ़ रही है. इसलिए अजय जी संकल्प वापस लें.

नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने कहा कि जब इतना अच्छा है और सरकार की कोई आलोचना नहीं है तो यह अशासकीय संकल्प पारित करें. अजय चंद्राकर ने कहा कि बड़ा दिल दिखाइए यह छत्तीसगढ़ की आवश्यकता है. अशासकीय संकल्प सर्वसम्मति से स्वीकृत किया गया.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus